'तुम्हारे पापा मेरी शिकायत करने...' कक्षा दो के छात्र से महिला टीचर ने की गंदी हरकत, रोते हुए घर पहुंचा बच्चा

महाराष्ट्र के बुलढाना (Buldhana) में कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र के साथ महिला टीचर (headmistress) ने गंदी हरकत कर दी. इसके बाद बच्चा रोते हुए घर पहुंचा और पूरी बात अपने पिता को बताई. पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
महिला टीचर ने बच्चे के साथ की गंदी हरकत. महिला टीचर ने बच्चे के साथ की गंदी हरकत.

ज़का खान

  • बुलढाना,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाना में कक्षा दो में पढ़ने वाले बच्चे के साथ स्कूल की मुख्य अध्यापिका (headmistress) ने गलत हरकत की. जब बच्चे ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला शेगाव तहसील के जिला परिषद मराठी स्कूल का है. यहां कक्षा 2 में पढ़ने वाला बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचा. उसने पिता को बताया कि स्कूल में वह खेल रहा था, तभी मुख्य अध्यापिका ने उसे बुलाया और कहा कि तुम्हारे पिता मेरी शिकायत करने वाले हैं और इसी के साथ बच्चे के साथ गंदी हरकत कर दी. संवेदनशील अंग को खींच दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: महिला टीचर ने 15 साल के स्टूडेंट का किया यौन शोषण, सबके सामने आए भेजे गए मैसेज

इस मामले में बच्चे के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. बच्चे के पिता ने मासूम के द्वारा बताई गई पूरी घटना को लेकर केस दर्ज कराया और साथ ही यह भी आरोप लगाया कि 2 दिन पहले मुख्य अध्यापिका ने स्कूल में पोषण आहार में केले बांटे थे, जो काले पड़ गए थे. इसके बारे में भी बच्चे ने घर पर आकर पिता को बताया था.

काले हो चुके केले बांटने को लेकर क्या है मामला?

पीड़ित बच्चे के पिता ने स्कूल की मुख्य अध्यापिका से पूछा था कि बच्चों को काले हो चुके केले क्यों बांटे गए, इस बात पर मुख्य अध्यापिका बहस करने लगी थीं. पीड़ित बच्चे के पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने मुझे रोते रोते बताया कि टीचर ने बुलाकर कहा कि पिता से केले को लेकर मेरी शिकायत क्यों की. इसके बाद संवेदनशील अंग को पकड़कर खींच दिया. बच्चे के पिता ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement