राखी सावंत ने बीच सड़क पर नागिन फेम सुरभि चंदना संग किया डांस, वीडियो वायरल

राखी, सुरभि चंदना को अपने लेटेस्ट सॉन्ग ड्रीम में एंट्री के स्टेप्स सिखाती हैं. फिर वे दोनों साथ में परफॉर्म करते हैं. दोनों साथ में पोज देते हैं. इस बीच सुरभि राखी के कान में कुछ धीरे से कहती भी हैं. राखी और सुरभि के बीच का बॉन्ड दिखाता ये मस्तीभरा वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
राखी सावंत-सुरभि चंदना राखी सावंत-सुरभि चंदना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज हैं राखी
  • राखी और सुरभि चंदना ने साथ में किया डांस
  • राखी अक्सर पैपराजी संग इंट्रैक्ट करती हैं

राखी सावंत ड्रामा क्वीन हैं. वे किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. राखी सावंत ने बिग बॉस सीजन 14 में सभी को एंटरटेन किया. तब से  राखी ज्यादा डिमांड में आ गई हैं. राखी सावंत तकरीबन रोजाना ही पैपराजी के कैमरे में कैद होती हैं.मीडिया के सामने आते ही राखी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. चाहे वो बीच सड़क पर ही डांस करना क्यों ना हो.

Advertisement

राखी सावंत ने बीच रोड नागिन एक्ट्रेस संग किया डांस

राखी सावंत का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां वे नागिन और इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना के साथ सड़क पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. राखी और सुरभि के इस वायरल वीडियो में दोनों पैपराजी को पोज देते और बातचीत करते नजर आते हैं. राखी सुरभि से अपने सॉन्ग ड्रीम में एंट्री पर डांस करवाती हैं. वीडियो में सुरभि अपनी गाड़ी से बाहर निकलती हैं और राखी को गले से लगाती हैं. वे राखी को कहती हैं- मैं जहां भी होती हूं आपके पैपराजी के साथ इंटरव्यूज को देखती हूं. आप बिग बॉस के बारे में अपडेट देती हो, दुनिया में क्या चल रहा है वो बताती हो, बिना मास्क के पहने हुए लोगों को डांटती हो.

Advertisement

कितनी थी सलमान खान की पहली फीस? जानकर हो जाएंगे हैरान
 

इसके बाद राखी, सुरभि चंदना को अपने लेटेस्ट सॉन्ग ड्रीम में एंट्री के स्टेप्स सिखाती हैं. फिर वे दोनों साथ में परफॉर्म करते हैं. दोनों साथ में पोज देते हैं. इस बीच सुरभि राखी के कान में कुछ धीरे से कहती भी हैं. राखी और सुरभि के बीच का बॉन्ड दिखाता ये मस्तीभरा वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

Vogue मैग्जीन के लिए 11वीं बार प्रियंका चोपड़ा ने कराया फोटोशूट, ग्लैमरस लुक में आईं नजर
 

राखी को अक्सर पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए देखा जाता है. पिछले हफ्ते लाखी को बिग बॉस ओटीटी में बतौर गेस्ट दिखी थीं.  शो में आकर राखी ने घरवालों को एंटरटेन किया और खूब सारी मस्ती की. वहीं सुरभि की बात करें तो वे हाल ही में मालदीव वेकेशन से लौटी हैं. सुरभि ने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया का टेम्परेचर हाई किया हुआ है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement