scorecardresearch
 

BB OTT: प्रतीक सहजपाल को नेहा भसीन ने कहा- मर्द बन, एक्टर बोले- शांत हो जाओ

नेहा अपने कनेक्शन से कहती हैं कि प्रतीक, तुम आखिर कर क्या रहे हो? अगर तुम कुछ कहना चाहते हो तो सीधा मुंह पर कहो और अपने दिल में मत रखो. मर्द बन. तुम वह लड़के नहीं हो जिसे मैं जानती थी या हूं. बता दें कि नेहा भसीन फिल्म 'भारत' के सॉन्ग 'चाश्नी' से लाइमलाइट में आई थीं. वहीं, प्रतीक सहजपाल कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisement
X
नेहा भसीन
नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा ने प्रतीक को कहा- मर्द बन
  • वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
  • नेहा और प्रतीक का बना है नया कनेक्शन

टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस ओटीटी' ढेर सार इमोशन्स, ड्रामा और एक्शन से भरा नजर आ रहा है. अब हालात ऐसे आ गए हैं, जहां अपने कनेक्शन संग तालमेल बिठाना मुश्किल होता जा रहा है. पिछले हफ्ते नेहा भसीन ने अपने कनेक्शन मिलिंद गाबा को धोखा देते हुए प्रतीक सहजपाल संग नया कनेक्शन बनाया था. तभी से दोनों बीबी हाउस में काफी क्यूट मोमेंट्स शेयर करते नजर आ रहे हैं. नेहा ने प्रतीक को बताया कि वह उन्हें केवल एक अच्छे दोस्त की नजर से देखती हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां नेहा अपने कनेक्शन प्रतीक को बोलती नजर आ रही हैं कि मर्द बन और अपना ओपिनियन रख. 

नेहा ने प्रतीक को कही यह बात
नेहा अपने कनेक्शन से कहती हैं कि प्रतीक, तुम आखिर कर क्या रहे हो? अगर तुम कुछ कहना चाहते हो तो सीधा मुंह पर कहो और अपने दिल में मत रखो. मर्द बन. तुम वह लड़के नहीं हो जिसे मैं जानती थी या हूं. बता दें कि नेहा भसीन फिल्म 'भारत' के सॉन्ग 'चाश्नी' से लाइमलाइट में आई थीं. वहीं, प्रतीक सहजपाल कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

प्रतीक अपने कनेक्शन नेहा को बोलते नजर आते हैं कि वह शांत हो जाएं और इस तरह उनसे बात न करें. सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो वायरल होने के साथ काफी शेयर भी किया जा रहा है. बिग बॉस के मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्या नेहा हो जाती है बहुत ज्यादा हाइपर?"

Advertisement

BB OTT: प्रतीक के एब्स से इंप्रेस नेहा बोलीं- सिर्फ यही कनेक्शन नहीं होना चाहिए, मिला ये जवाब

हाल ही में नेहा भसीन को 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के अंदर व्हाइट बिकिनी में स्विमिंग पूल में नहाते देखा गया था. इस एपिसोड ने काफी लाइनलाइट लूटी थी. नेहा भसीन घर के अंदर काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आती रही हैं. वहीं, अगर प्रतीक सहजपाल की बात करें तो वह शुरुआत के पहले हफ्ते में सभी कंटेस्टेंट्स संग लड़ते नजर आए थे. अब वह सभी के साथ काफी कॉर्डियल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement