राखी सावंत के Ex-हसबैंड बनेंगे Kangana Ranaut के 'कैदी'? ड्रामा क्वीन को नहीं मिला Lock Upp का ऑफर

राखी सावंत के एक्स हसबैंड रितेश को कंगना रनौत के शो लॉक अप में जाने का ऑफऱ मिला है. अब रितेश कंगना के शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. राखी ने भी कहा कि उनकी इस बारे में रितेश से बात नहीं हुई है कि वो जाएंगे या नहीं.

Advertisement
रितेश और राखी सावंत रितेश और राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • कंगना के शो के लिए रितेश को मिला ऑफर
  • राखी ने नहीं बनाया कंगना के शो में जाने का मन

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत का लॉक अप शो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो को स्पाइसी बनाने के लिए ऐसे कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स को लिया जा रहा है, जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है. शो के दो कंटेस्टेंट्स कंफर्म हो चुके हैं. इसी बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बताया है कि उनके एक्स हसबैंड रितेश को भी कंगना के शो में एंट्री करने का ऑफर मिला है. 

Advertisement

क्या राखी बनेंगी लॉक अप का हिस्सा?

पैपराजी संग बात करते हुए राखी सावंत ने कहा- मुझे ऑफर नहीं आया है. लेकिन मेरे एक्स हसबैंड रितेश को ऑफर आया है. उनको ऑफर मिला है. लेकिन मुझे नहीं पता वो जाएंगे या नहीं जाएंगे. 

पैपराजी ने जब राखी सावंत से पूछा कि क्या वो लॉक अप शो में जाना चाहेंगी? इसपर राखी सावंत ने जवाब दिया कि उनका अभी कुछ पता नहीं है. अगर एकता कपूर उन्हें बुलाती हैं तो वो सोचेंगी. राखी सावंत ने कहा- एकता जी के लिए तो शायद चली जाऊं. मेरा उनसे कुछ नहीं है. 

Bharti Singh का ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट, पति संग दिए रोमांटिक पोज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप 

जब चीटिंग के आरोप में Karan Singh Grover को Ex वाइफ ने जड़ा तमाचा, दो बार तलाक, अब जी रहे हैप्पी मैरिड लाइफ 

Advertisement

राखी सावंत ने यह भी कहा कि उन्हें सलमान खान ने वजन कम करने की सलाह दी है और वो इसके लिए खूब मेहनत भी कर रही हैं, क्योंकि सलमान खान ने उनके साथ सॉन्ग करने की बात कही है. 

दबंग  टूर का हिस्सा बन सकती हैं राखी सावंत!
राखी सावंत सलमान खान को अपना भाई मानती हैं. सलमान भी राखी का हर कदम पर साथ देते हैं. राखी ने बताया कि दबंग टूर के लिए उनकी सलमान खान के मैनेजर से बात चल रही है. राखी ने कहा कि वो अपने भाई के लिए इसे फ्री में करेंगी, क्योंकि सलमान ने उनकी मां के इलाज का खर्चा उठाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement