'रब ने मिलाई धड़कन' सॉन्ग में Shoaib-Dipika का रोमांस, कपल ने गाने में शादी के खूबसूरत पल को किया रीक्रिएट

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का नया गाना 'रब ने मिलाई धड़कन' रिलीज हो चुका है. फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री से काफी इंप्रेस हो रहे हैं. इस गाने को खुद शोएब ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
शोएब इब्राहिम , दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम , दीपिका कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • शोएब-दीपिका का सॉन्ग हुआ लॉन्च
  • नए गाने में कपल की दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

'सुना है प्यार धड़कनों से बना होता है, उसकी हर आहट में चाहत का नशा होता है...' इस खूबसूरत शायरी के साथ टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल में शुमार शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का नया गाना 'रब ने मिलाई धड़कन' रिलीज हो गया है. शोएब और दीपिका का ये रोमांटिक सॉन्ग फैंस के लिए एक खास ट्रीट है. कपल का सॉन्ग कुछ ही मिनटों पहले रिलीज हुआ है. रियल लाइफ कपल की स्क्रीन पर सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

Advertisement

गाने में शोएब -दीपिका का दिखा रोमांटिक अंदाज

रब ने मिलाई धड़कन सॉन्ग एक रोमांटिक ट्रैक है. इस गाने में शोएब और दीपिका एक दूसरे संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के लिए एक दूसरे का प्यार साफ दिखाई दे रहा है. गाने की सबसे खास बात ये है कि वीडियो सॉन्ग में दीपिका और शोएब ने अपनी शादी के जोड़े में अपनी शादी के यादगार पलों को रीक्रिएट किया है, जो सच में देखने लायक हैं. 


शादी के बाद एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे Farhan Akhtar-Shibani Dandekar, लव बर्ड्स ने पैपराजी को बांटी मिठाइयां 

यहां देखें पूरा सॉन्ग

 

कौन हैं बिग बॉस फेम Mehjabi Siddiqui जिन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर लिया हिजाब पहनने का फैसला? चर्चा में रहा था मेकओवर 

दरअसल, शोएब और दीपिका का एनिवर्सरी वीक चल रहा है. दोनों ने फरवरी में ही शादी रचाई थी. ऐसे में कपल ने रब ने मिलाई धड़कन सॉन्ग को एक दूसरे को एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर डेडीकेट किया है. 

Advertisement

एक्टर से प्रोड्यूसर- डायरेक्टर बनें शोएब इब्राहिम
शोएब और दीपिका के लिए ये सॉन्ग सबसे ज्यादा खास है, क्योंकि कपल के प्रोडक्शन में बना ये उनका सबसे पहला प्रोजेक्ट है, जिसके हीरो-हीरोइन भी वो खुद ही है. इस गाने को शोएब इब्राहिम ने प्रोड्यूस करने के साथ डायरेक्ट भी किया है. गाने के रिलीज के कुछ ही मिनटों में सॉन्ग पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस कपल के गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें हैप्पी एनिवर्सरी विश कर रहे हैं. आप भी सुनिए शोएब-दीपिका का सॉन्ग और बताइए आपको कितना पसंद आया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement