अपने मजाकिया अंदाज और फनी जोक्स से लोगों को हंसाने वाली कॉमेडी क्वीन भारती सिंह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को खूब एन्जॉय कर रही हैं. भारती प्रेग्नेंसी फेज के हर पल को यादगार बना रही हैं. भारती के हसबैंड हर्ष लिंबाचिया भी अपनी लेडी लव का खास ख्याल रख रहे हैं. कॉमेडी क्वीन ने अब अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी शानदार तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं.
भारती ने पति हर्ष लिंबाचिया संग एक ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें उन्हें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. हर तस्वीर में भारती के चेहरे पर मां बनने की खुशी और प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है.
फोटोज में भारती का लुक काफी स्टनिंग है. भारती ऑरेंज कलर की लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसकी नेक पर पिंक कलर की एम्ब्रॉयडरी हुई है. इस ड्रेस के साथ भारती ने एक श्रग कैरी किया है, जिसपर खूबसूरत वर्क हुआ है. भारती ने इस ड्रेस के साथ लाइट ग्लोइंग मेकअप किया है. लाइट पिंक लिपस्टिक, हल्के स्मोकी आई मेकअप में भारती डीवा लग रही हैं.
भारती ने अपने इस गॉर्जियस लुक को छोटे ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. भारती ग्लैमरस तस्वीरों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
वहीं, ब्लू पैंट और फ्लोरल प्रिंटेड ब्लू ब्लेजर में हर्ष भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. तस्वीरों में हर्ष और भारती एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में भारती और हर्ष के रोमांटिक पोज फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं. दोनों की स्माइल से ही आप समझ सकते हैं कि पेरेंट्स बनने को लेकर भारती और हर्ष कितने ज्यादा खुश और एक्साइटिंग हैं.
फैंस और सेलेब्स भारती की इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. ज्यादातर लोग हार्ट इमोजी के साथ कपल की फोटोज पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने भारती और हर्ष को क्यूट कपल बताया है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत प्यारे लग रहे हो आप दोनों, लेकिन सबसे ज्यादा भारती दीदी.
हर्ष संग भारती का ये ग्लैमरस मैटरनिटी शूट हमें तो काफी पसंद आया है. आप भी देखिए तस्वीरों में कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री और बताइए आपको कैसी लगी इनकी बॉन्डिंग.