BB15 में रोमांटिक हुए रितेश, पत्नी Rakhi Sawant को किया Kiss, बताया कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

राखी और रितेश की एंट्री के बाद घर के सारे कंटेस्टेंट्स का ध्यान उन पर ही होता है. अलग-अलग रहने वाले घरवाले रितेश और राखी के आने से एक हो चुके हैं. घर का हर मेंबर राखी और रितेश की लवस्टोरी जानना चाहता है. आखिरकार मौका देख कर रश्मि, उमर और करण पति-पत्नी की जोड़ी को घेर लेते हैं. 

Advertisement
राखी रितेश की एंट्री राखी रितेश की एंट्री

aajtak.in

  • ,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • शो में राखी के पति की एंट्री
  • राखी रितेश की अनोखी लव स्टोरी

बिग बॉस 15 का आगाज काफी एंटरटेनिंग था, पर बाद में वो उतना ही बोरिंग होता चला गया है. हांलाकि, राखी और रितेश की एंट्री से घर की खुशियां वापस लौट आई हैं. कुछ ही घंटो में पति-पत्नी की जोड़ी ने घरवालों और दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दिया है. राखी के बारे में तो दुनिया जानती हैं, लेकिन क्या पता था रितेश अपनी बीबी से चार कदम आगे निकलेंगे. 

Advertisement

कैसे हुई थी राखी-रितेश की मुलाकात
राखी और रितेश की एंट्री के बाद घर के सारे कंटेस्टेंट्स का ध्यान उन पर ही होता है. अलग-अलग रहने वाले घरवाले रितेश और राखी के आने से एक हो चुके हैं. घर का हर मेंबर राखी और रितेश की लवस्टोरी जानना चाहता है. आखिरकार मौका देख कर रश्मि, उमर और करण पति-पत्नी की जोड़ी को घेर लेते हैं. सभी रितेश-राखी के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठते हैं. इसके बाद रितेश बताते हैं कि वो और राखी व्हाट्सएप के जरिये मिले थे. 

BB15 Weekend ka Vaar: Salman Khan के टोकने पर भी चुप नहीं हुईं Tejasswi Prakash, की बहस, फिर हुआ ये

व्हाट्सएप से ही उनकी लव स्टोरी शुरु हुई और फिर बात शादी तक पहुंच गई. रितेश कहते हैं कि एक इवेंट के दौरान पीए ने उनसे राखी का नबंर शेयर किया था. हांलाकि, रितेश ने कॉल करने के बजॉय राखी को सिर्फ हाय लिख कर भेजा था. रितेश का कहना है कि उस वक्त उनकी लाइफ में काफी अपस एंड डाउन चल रहे थे. इसलिये वो किसी ऐसे इंसान से बात करना चाहते थे, जो उनके पेशे से नहीं है. 

Advertisement

राखी ने कर दिया था 
अब ड्रामा क्वीन राखी से बात करना इतना आसान कहां था. पर रितेश भी हार मानने वालों में से नहीं थे. उन्होंने कुछ दिन बाद राखी को दूसरे नबंर से मैसेज भेजा. इस बार राखी ने ब्लॉक नहीं किया, बल्कि मैसेज का जवाब भेजा. राखी कहती हैं कि उस समय वो भी उदास चल रही थीं. उनका एक बॉयफ्रेंड था, जो डॉन था. इसके अलावा उसके ऊपर कर्ज भी था. बुरे दौर से गुजरती राखी ने रितेश से मदद मांगी और साथ ही शादी का प्रपोजल भी रख दिया. 

Amitabh Bachchan ने शेयर की शादी की अनसीन फोटो, पिता हरिवंश राय बच्चन संग आए नजर

ग बॉस के घर में बात-बात करते रितेश-राखी रोमांटिक हो जाते हैं. यही नहीं, रितेश प्यार से राखी को Kiss भी करते हैं. राखी और रितेश की बात सुनने के बाद सभी घरवाले ठहाके लगा कर हंसने लगते हैं. यही नहीं, कंटेस्टेंट्स उन्हें सुहागरात को लेकर छेड़ने भी लगे हैं. अब देखते हैं कि बिग बॉस अपनी फेवरेट राखी की ये इच्छा पूरी करते हैं या नहीं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement