सिजलिंग लुक्स और बोल्ड एटीट्यूड से फैंस के दिलों को धड़काने वाली पूनम पांडे अब जेल में बंद होने वाली हैं. अरे...अरे घबराइए मत...आपकी फेवरेट एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को सलाखों के पीछे रहने की सजा नहीं हुई है, बल्कि वो कंगना रनौत के कंट्रोवर्शियल जेल में उनकी कैदी बनकर रहेंगी.
लॉक में पूनम लगाएंगी 'आग'
जी हां, बोल्ड एंड सेक्सी गर्ल पूनम पांडे बॉलीवुड की मोस्ट डेयरिंग गर्ल कंगना के जेल में उनके इशारों पर घूमेंगी. पूनम लॉक अप शो की तीसरी कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. इंटरनेट पर अपनी बोल्ड अदाओं से आग लगाने वाली पूमन पांडे जब जेल में 15 दूसरे विवादित कंटेस्टेंट्स के साथ बंद होंगी तो जरा सोचिए इस शो में किस लेवल का धमाल मचेगा.
शो के प्रोमो में ही पूनम ने अपने रीविलिंग लुक और किलर एक्सप्रेशंस से इतना तो बता दिया है कि वो कंगना के जेल की बेहद बोल्ड कैदी बनने वाली हैं, जिन्हें देखकर लोगों के पसीने छूट जाएंगे. इसमें कोई दोराय भी नहीं है कि लॉक अप में पूनम पांडे अपनी हॉटनेस से आग लगाते हुए नजर आ सकती हैं. हम तो यही कहेंगे कि कंगना अपनी जेल को जरा संभालकर रखिएगा, कहीं टेम्प्रेचर जरूरत से ज्यादा हाई ना हो जाए.
Bharti Singh का ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट, पति संग दिए रोमांटिक पोज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
लॉक अप में पूनम को देखने के लिए बेकरार हैं फैंस
फैंस को जब से पता चला है कि कंगना रनौत के लॉक अप की तीसरी कैदी पूनम पांडे हैं, तब से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. फैंस शो टेलीकास्ट होने के लिए 27 फरवरी का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने तो पूनम पांडे का नाम सुनकर बिग बॉस के मेकर्स को ही लताड़ लगा दी और कहा कि ये होती है कास्टिंग.
यूजर ने लिखा- बिग बॉस वालों से अच्छी कास्टिंग ये लोग कर रहे हैं. कुछ सीखों बीबी मेकर्स. हमेशा रिपीट लोगों को मत लिया करो.
एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा- क्या कास्टिंग है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह..पूनम पांडे, तब तो देखना ही पड़ेगा.
एक और यूजर ने लिखा- अब दंगल होगा.
शो की कास्टिंग देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि कंगना रनौत अपने पहले ही शो में एक नया बार सेट करने के लिए तैयार हैं. इस शो में ऐसे ही कंटेस्टेंट्स को लिया जा रहा है , जो असल जिंदगी में भी बेहद कंट्रोवर्शियल हैं. जरा सोचिए जब 16 कंट्रोवर्शियल सेलेब्स एक साथ एक ही जेल में बंद होंगे तो क्या हंगामा होगा. आखिर में हम बस यही कहेंगे की एकता कपूर आपने कास्टिंग में सच में बाजी मार ली.
aajtak.in