scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेटे की शादी में Javed Akhtar ने नई नवेली बहू के साथ किया डांस, खूबसूरत हैं Farhan Akhtar-Shibani Dandekar की वेडिंग फोटोज

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 1/13

दिल में हो तुम.. आंखों में तुम.. बोलो तुम्हें कैसे चाहूं...! न्यूली मैरिड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक दूसरे पर इसी तरह प्यार लुटा रहे हैं. बॉलीवुड के लव बर्ड्स अब हमेशा के लिए हो गए हैं. फरहान और शिबानी ने कसमें-वादों के साथ खुद को एक दूसरे को सौंप दिया है. कपल की शादी किसी सपने की तरह खूबसूरत रही, जिसकी अनसीन तस्वीरें अब फरहान और शिबानी ने फैंस संग शेयर की हैं. 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 2/13

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी ड्रीमी वेडिंग की कई सारी खूबसूरत इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में कपल की केमिस्ट्री देखकर किसी का भी दिल खुशी से बाग-बाग हो सकता है. 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 3/13

फरहान और शिबानी तस्वीरों में एक दूसरे पर बेशुमार प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों लिप लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. न्यूली मैरिड कपल का ये रोमांटिक अंदाज वाकई देखने लायक है. 

Advertisement
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 4/13

फरहान और शिबानी की वेडिंग फोटोज में ये सबसे स्पेशल फोटो है. फोटो में जावेद अख्तर अपनी बहू शिबानी दांडेकर संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बहू और ससुर के बीच की खास बॉन्डिंग किसी के भी दिल को जीत सकती है. 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 5/13

शिबानी अपनी शादी में रेड एंड बेज कलर की वेडिंग ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. शिबानी के इस ऑफ शोल्ड सिजलिंग वेडिंग गाउन में लंबी टेल भी है, जो उनकी लुक में चार्म एड कर रही है. शिबानी ने अपने वेडिंग लुक को लाइट मेकअप और सॉफ्ट ओपन कर्ली हेयर के साथ कंप्लीट किया है. 
 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 6/13

इंडोवेस्टर्न ब्राइडल लुक में शिबानी की खूबसूरती किसी को भी मदहोश कर सकती है. वहीं, फरहान अख्तर ब्लैक कलर के सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. ये तो कहना पड़ेगा दोनों वेडिंग लुक में एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं. 
 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 7/13

शादी की सभी तस्वीरों में फरहान और शिबानी एक दूसरे का साथ पाकर काफी खुश और एक्साइटिंग नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरों पर शादी का ग्लो देखने लायक है. 
 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 8/13

फोटोज में कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ये दोनों एक दूसरे से किस हद तक प्यार करते हैं. जब आपकी शादी उस इंसान से हो जाए, जिसे आप दिल से चाहते हैं तो उसकी हकीकत कितनी खूबसूरत होती होगी, इसका एहसास फरहान और शिबानी की वेडिंग फोटोज देखकर लगाया जा सकता है. 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 9/13

कपल की वेडिंग ड्रेस के साथ वेडिंग वेन्यू भी काफी खूबसूरत है. वेडिंग वेन्यू को फरहान और शिबानी की ड्रेस के कलर की थीम के हिसाब से डेकोरेट किया गया है. कहना पड़ेगा फरहान और शिबानी की शादी में हर चीज परफेक्ट है. 

Advertisement
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 10/13

शादी की इस फोटो में बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान, ऋतिक रोशन, शबाना आजमी और फरहान अख्तर सभी मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर ही आप समझ सकते हैं कि सभी ने शादी में कितना एन्जॉय किया है. 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 11/13

इस फोटो में बॉलीवुड के फेमस सिंगर शंकर महादेवन परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. यानी शादी में डांस के साथ गानों की भी खूब महफिल जमी है. 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 12/13

कपल की खुशी देखकर हम भी यही दुआ करेंगे कि फरहान और शिबानी हमेशा इसी तरह एक दूसरे के साथ हंसते-मुस्कुराते हुए प्यार से रहें और दोनों को ढेर सारी खुशियां मिलें. 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर वेडिंग फोटोज
  • 13/13

(Photo Credit- Instagram-weddingsutra )

Advertisement
Advertisement