देर रात तक चली नेहा भसीन की पार्टी, सिंगर ने टेबल पर चढ़कर किया डांस, Video

सोशल मीडिया पर नेहा भसीन का डांस वीडियो छाया हुआ है. इसमें नेहा भसीन एम्पलीफायर सॉन्ग पर टेबल पर चढ़कर डांस कर रही हैं. नेहा भसीन के किलर डांस मूव्स फैंस को उनका दीवाना बना रहे हैं. नेहा भसीन के इस क्रेजी डांस वीडियो को उनके खास दोस्त राकेश बापत ने शेयर किया है.

Advertisement
नेहा भसीन नेहा भसीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

बिग बॉस 15 फेम और सिंगर नेहा भसीन की 40वें बर्थडे सेलिब्रेशन की पार्टी धमाकेदार रही. स्टार स्टडेड बर्थडे बैश में नेहा भसीन ने धमाल मचाया. नेहा भसीन का ग्लैम लुक पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऊपर से उनके सिजलिंग डांस मूव्स ने कहर बरपा रखा है.

नेहा भसीन का डांसिंग वीडियो

सोशल मीडिया पर नेहा भसीन का डांस वीडियो छाया हुआ है. इसमें नेहा भसीन एम्पलीफायर सॉन्ग पर टेबल पर चढ़कर डांस कर रही हैं. नेहा भसीन के किलर डांस मूव्स फैंस को उनका दीवाना बना रहे हैं. नेहा भसीन के इस क्रेजी डांस वीडियो को उनके खास दोस्त राकेश बापत ने शेयर किया है. राकेश ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे माई क्रेजी बेबी, स्टे क्रेजी, स्टे ब्लेस्ड.

Advertisement

नेहा और राकेश बिग बॉस ओटीटी में साथ थे. राकेश की एक्स गर्लफ्रेंड शमिता शेट्टी और नेहा भसीन भी अच्छे दोस्त हैं. पर शमिता का पार्टी में न पहुंचना हर किसी को अखर रहा है.

नेहा की बर्थडे ड्रेस स्टनिंग थी. उन्होंने व्हाइट टॉप और हाई स्लिट स्कर्ट में कहर बरपाया. नेहा जहां टेबल पर मस्त मग्न होकर डांस कर रही हैं, वहीं उनके दोस्त हूटिंग कर रहे हैं.

नेहा की धमाकेदार बर्थडे पार्टी

नेहा भसीन की बर्थडे पार्टी में रश्मि देसाई, राजीव अदातिया, उमर रियाज, हिमेश रेशमिया, निशांत भट्ट् नजर आए. सभी ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए. नेहा की बर्थडे पार्टी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस नेहा का यही बिंदास ए़टिट्यूड पसंद करते हैं. नेहा अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. उनका फैशन सेंस और स्वैग ही है जो उन्हें भीड़ में सबसे अलग दिखाता है.

Advertisement

नेहा के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2007 में सॉन्ग 'कुछ खास है' से उन्हें पहचान मिली. उनका गाना धुनगी काफी पॉपुलर हुआ. नेहा ने बिग बॉस ओटीटी के बाद बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट किया था. दोनों ही शोज में नेहा भसीन का गेम प्ले रिजेक्ट कर दिया गया. जिसकी वजह से नेहा शो जीते बिना आउट हो गई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement