वरुण सूद संग रिलेशन में हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट दिव्या, शादी-बच्चों की प्लानिंग पर ये कहा

दिव्या ने कहा- ये मजेदार है और हम इस स्टेज को एंजॉय कर रहे हैं. शादी बहुत अलग है और हम अभी ऐसी किसी चीज में कदम नहीं रखना चाहते जो हमें स्ट्रेस दे सके. हम अभी शादी नहीं करना चाहते हैं.

Advertisement
दिव्या और वरुण दिव्या और वरुण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • बिग बॉस ओटीटी में दिव्या अग्रवाल
  • आते ही नॉमिनेट हुईं दिव्या
  • वरुण सूद संग रिलेशनशिप में हैं दिव्या

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही हैं. शो की शुरुआत दिव्या के लिए कुछ अच्छा नहीं रही है. आते ही दिव्या नॉमिनेट हो गई हैं. वो एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हैं. अब उन्हें खुद को बचाए रखने के लिए फैंस को इम्प्रेस करना है. दिव्या अग्रवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वो खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स वरुण सूद को डेट कर रही हैं. दिव्या ने वरुण संग शादी को लेकर बातचीत की है.

Advertisement

वरुण संग शादी को लेकर दिव्या ने कहा ये

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, दिव्या ने कहा- ये मजेदार है और हम इस स्टेज को एंजॉय कर रहे हैं. शादी बहुत अलग है और हम अभी ऐसी किसी चीज में कदम नहीं रखना चाहते जो हमें स्ट्रेस दे सके. हम फिलहाल शादी नहीं करना चाहते हैं, और फिर उसके दो साल बाद फैमिली प्लानिंग करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि शादी से पहले सब कुछ सेट हो जाए. जब शादी होती है और फिर जब भी बच्चा होता है तो सब कुछ सेट होना चाहिए. उम्मीद है कि अगले साल तक हम पूरी तरह तैयार हो जाएंगे. एक बार घर सेट हो जाए, हम शादी कर लेंगे.


1008 घंटे तक मनोरंजन करने को तैयार 14 कंटेस्टेंट, तीखी तकरार से शुरू हुआ बिग बॉस

Advertisement

माथे पर बिंदी-कानों में झुमके, 79 हजार के स्कर्ट-ब्रालेट में छाया कियारा का गॉर्जियस लुक, PHOTOS


वरुण के साथ एक घर होने के अपने सपनों पर बात करते हुए दिव्या ने कहा कि वे एक सुंदर घर चाहते हैं और अपने गोल्स को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं. दिव्या ने कहा- ''हम अपने सपने और अपने काम को लेकर काफी जुनूनी हैं. मुझे लगता है कि ये चीजें हमें मजबूत बनाती हैं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement