बैकलेस शॉर्ट ड्रेस पहनकर Rajiv Adatia संग डिनर करने पहुंचीं Neha Bhasin, गाया रोमांटिक गाना- बाहों के दरमियां...

राजीव संग डिनर आउटिंग पर नेहा भसीन ने उनके साथ मिलकर कई रोमांटिक गाने भी गाए. नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी आउटिंग के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं. वीडियो में नेहा राजीव संग रोमांटिक गाने- बाहों के दरमियां दो प्यार मिल रहे हैं....और पहला नशा..पहला खुमार...गाने गाती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
नेहा भसीन और राजीव अदातिया नेहा भसीन और राजीव अदातिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • बैकलेस ड्रेस में नेहा भसीन ने बिखेरा जलवा
  • राजीव संग नेहा ने गाए रोमांटिक गाने

बिग बॉस 15 में बेस्ट फ्रेंड्स बने नेहा भसीन और राजीव अदातिया अपनी फ्रेंडशिप के हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. नेहा और राजीव एक दूसरे संग बेहद खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है. अब एक बार फिर राजीव और नेहा एक दूसरे संग डिनर आउटिंग एन्जॉय करते हुए नजर आए. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले राजीव और नेहा को मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. दोनों ने ब्लैक कलर के आउफिट में ट्विनिंग की. 

Advertisement

बैकलेस ड्रेस में नेहा भसीन ने बिखेरा जलवा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेहा और राजीव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद चर्चा नेहा और राजीव के डिनर आउटनिंग की नहीं, बल्कि नेहा भसीन के सेक्सी लुक की हो रही है. नेहा राजीव संग डिनर करने के लिए बैकलेस सेक्सी कट-आउट शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. 


ब्रालेट-शॉर्ट्स में Divya Agarwal का सिजलिंग लुक, अदाओं से बढ़ाया टेम्प्रेचर

Ranveer Singh ने 'ढोलीड़ा' गाने पर Alia Bhatt संग लगाए ठुमके, डांस देखकर फैंस हुए इंप्रेस 

सेमी शीयर ड्रेस में नेहा डीवा लग रही हैं. नेहा ने अपनी ब्लैक ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया. बालों में नेहा ने स्लीक हेयर बना बनाया हुआ है. नेहा पैपराजी को पोज देते हुए अपनी बैक फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आईं. वहीं राजीव भी ऑल ब्लैक सूट में काफी जंच रहे हैं. 

Advertisement

नेहा ने राजीव संग गाए रोमांटिक गाने
राजीव संग डिनर आउटिंग पर नेहा भसीन ने उनके साथ मिलकर कई रोमांटिक गाने भी गाए. नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी आउटिंग के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं. वीडियो में नेहा राजीव संग रोमांटिक गाने- बाहों के दरमियां दो प्यार मिल रहे हैं....और पहला नशा..पहला खुमार...गाने गाती हुई नजर आ रही हैं. दोनों के वीडियो देखकर तो साफ जाहिर है कि नेहा और राजीव की डिनर आउटिंग काफी स्पेशल रही है. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को फ्रेंडशिप गोल्स दे रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement