BB15:'Rakhi Sawant 2 दिन जेल में रह चुकी हैं', देवोलीना के खुलासे पर बोले Salman 'तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है'

Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: शो के प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि घरवाले 'पर्दाफाश रिपोर्टिंग' सेगमेंट में हिस्सा लेंगे और शॉकिंग हेडलाइन्स ब्रेक करेंगे. इस दौरान देवोलीना अपनी बेस्ट फ्रेंड राखी सावंत के बारे में कुछ ऐसा कह देंगी, जिसे सुनकर घरवाले हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
राखी सावंत, सलमान खान और देवोलीना राखी सावंत, सलमान खान और देवोलीना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • देवोलीना ने राखी को लेकर किया शॉकिंग खुलासा
  • बिग बॉस में होगा कंटेस्टेंट्स का पर्दाफाश
  • सलमान ने किया राखी का सपोर्ट

Bigg Boss 15 Promo: बिग बॉस 15 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार तरीके के चल रहा है. बीते कुछ दिनों से घर में हाईवोल्टेज ड्रामा, लड़ाई-झगड़े, रोमांस और इमोशंस का डबल डोज देखने को मिल रहा है. लेकिन अब रविवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे का पर्दाफाश करते हुए कई बड़े शॉकिंग खुलासे करेंगे. 

क्या जेल गई हैं राखी सावंत?
शो के प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि घरवाले 'पर्दाफाश रिपोर्टिंग' सेगमेंट में हिस्सा लेंगे और शॉकिंग हेडलाइन्स ब्रेक करेंगे. इस दौरान देवोलीना अपनी बेस्ट फ्रेंड राखी सावंत के बारे में कुछ ऐसा कह देंगी, जिसे सुनकर घरवाले हैरान रह जाएंगे. देवोलीना कहेंगी कि राखी सावंत दो दिनों के लिए जेल जाकर आई हैं. देवोलीना की बात सुनकर राखी सावंत खुद भी शॉक्ड रह जाती हैं. 

Advertisement


'तेरी मां Stupid है', Karan Kundrra के कमेंट पर इमोशनल हुए Pratik, तेजस्वी पर भड़की राखी सावंत बोलीं- GF बनकर रह बीवी मत बन 


Lata Mangeshkar Health Update: अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत? डॉक्टर ने बताया 

सलमान खान ने किया राखी का सपोर्ट?
देवोलीना की रिपोर्ट पर सलमान खान राखी सावंत के सपोर्ट में आगे आते हैं और एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए कहते हैं- तम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है. 

राखी ने देवोलीना के बारे में बताई शॉकिंग खबर
प्रोमो में राखी भी देवोलीना के बारे में शॉकिंग खुलासा करती हुई नजर आ रही हैं. राखी बताती हैं कि देवोलीना की पहले से ही शादी हो चुकी है. अपने बारे में यह बात सुनकर देवोलीना हैरान हो जाती हैं. अब इन बातों में कितनी सच्चाई है या फिर यह खुलासे सिर्फ गेम के लिए हैं, यह तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन प्रोमो वीडियो देखकर यह तो साफ जाहिर है कि शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement