अमाल मलिक की जिंदगी से गायब हुई मिस्ट्री गर्ल, बताया खुद को सिंगल, सिंगर बोले- प्यार में अनलकी...

'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने बताया था कि वो किसी लड़की को पसंद करते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि ये उनका एक तरफा प्यार है. मगर अब सिंगर ने बताया कि उनकी जिंदगी से वो लड़की जा चुकी है और वो वापस सिंगल हो गए हैं.

Advertisement
अमाल मलिक (Photot: Instagram @jiohotstar) अमाल मलिक (Photot: Instagram @jiohotstar)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपने म्यूजिक करियर में कई रोमांटिक गाने बनाए, जो आगे चलकर काफी बड़े हिट हुए. उनमें कुछ दर्द भरे गाने भी थे, जिसे लोगों ने पसंद किया. मगर अमाल की जिंदगी में कभी रोमांस ने दस्तक नहीं दी. वो अभी तक सिंगल हैं और लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं. 

कहां हैं अमाल मलिक की मिस्ट्री गर्ल?

Advertisement

हालांकि अमाल ने बीच में खुलासा किया था कि वो किसी मिस्ट्री गर्ल को पसंद करते हैं. ये उनका एक तरफा प्यार था, जिसे वो पूरा करना चाहते हैं. सिंगर ने ये बातें 'बिग बॉस 19' के दौरान सभी घरवालों के सामने कही थी.  लेकिन शो के दौरान अमाल का नाम तान्या मित्तल और मालती चाहर से जोड़ा गया. वो इस बात से काफी नाराज भी हुए. अब, बिग बॉस खत्म होने के बाद अमाल ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है.

सिंगर ने कहा है कि उनकी जिंदगी में अब कोई मिस्ट्री गर्ल नहीं है. वो उन्हें छोड़कर चली गई है और अब अमाल फिर से सिंगल हैं. एक यूट्यूब चैनल पर अमाल ने बताया, 'मैं अब भी सिंगल हूं. जो सोचा था वो वैसा हुआ ही नहीं. शो की वजह से वो एक बहुत जरूरी चीज जिंदगी से निकल गई. मतलब वो बात पूरी तरह से पूरी नहीं हो पाई और ये समझ मुझे बस कुछ दिन पहले ही आई है.' अमाल ने आगे बताया कि उन्होंने इस सिचुएशन पर कुछ लिखा है, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी से मिस्ट्री गर्ल चली गई हैं.

Advertisement

क्यों टूटा अमाल मलिक का रिश्ता?

उन्होंने कहा, 'दुख की बात है कि कुछ चीजें मेरी समझ से बाहर थीं और मेरे बारे में, मेरी इमेज और मेरी जर्नी को जिस तरह दिखाया गया, वो भी. शो या उसके बनाने वालों से मुझे कोई पछतावा नहीं है. लेकिन पूरा ऑडियंस ने दोस्ती को शिपिंग बना दिया, इज्जत को डेटिंग बना दिया और मेरी एक साधारण सी मुस्कान को भी किसी को मेरी सीक्रेट गर्लफ्रेंड बताकर हेडलाइन बना दिया. कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं थी, कभी कोई छिपा हुआ रिलेशनशिप भी नहीं था. जो था, वो बस एक बातचीत थी... जो मेरे दिल से शुरू हुई.'

अमाल ने इसी दौरान कहा कि वो शो में जाने से पहले उस मिस्ट्री गर्ल के साथ डिनर पर भी गए थे. वो दोनों काफी समय से दोस्त थे. लेकिन शो के दौरान सिंगर के बारे में जो लिखा और बोला गया और जिस तरह से उस मिस्ट्री गर्ल को अमाल की जिंदगी से जोड़ा गया, उससे उनका रिश्ता बिगड़ा. सिंगर ने अंत में कहा कि आज जब भी कोई उनसे उनकी मिस्ट्री गर्ल के बारे में पूछता है, तो वो मुस्कुराते हैं क्योंकि वो अपनी जिंदगी में किसी को पहले ही खो चुके हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement