Advertisement

टीवी

TV के लोकप्रिय सितारे, कम में उम्र में रचाई शादी, करियर पर नहीं पड़ा फर्क

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • 1/8

बात जब शोबिज की होती है, तो कम उम्र में शादी करना करियर में रुकावट माना जाता है. लेकिन क्या हो अगर ये गुड लक और सक्सेस लाए? टीवी वर्ल्ड की कई हस्तियों ने अपने 20s में ही शादी कर ली. उन्होंने साबित कर दिया कि अगर पार्टनर का साथ मिले तो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बेहतर हो सकती है.

जानते हैं कि टीवी की दुनिया के वो कौन से सेलेब्स हैं, जिन्होंने कम उम्र में शादी रचाई और आज बेहतर लाइफ जी रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @ijaybhanushali

  • 2/8

बरुन सोबती जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. स्टार बनने से पहले वो जिंदल टेलीकॉम में ऑपरेशन मैनेजर थे. वो महज 25 साल के थे जब उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त पश्मीन मंचंदा से गुरुद्वारे में शादी की थी. बरुन आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं.

PHOTO: Facebook @Sobtians

  • 3/8

'कसौटी जिंदगी की' फेम करणवीर बोहरा ने 24 साल की उम्र में लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड टीजे सिद्धू संग घर बसाया था. कपल ने 2006 में शादी की थी. करण और टीजे तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. 

PHOTO: Instagram @karanvirbohra

Advertisement
  • 4/8

हुसैन कुवाजरवाला वो टीवी एक्टर हैं जो अपनी स्माइल और स्किल्स से दिल जीतते रहते हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड टीना से 2005 में महज 27 साल की उम्र में शादी की थी. आज हुसैन और टीना टीवी के लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. 

PHOTO: Instagram @huseinkk

  • 5/8

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी वो दो नाम हैं जो हर घर में मशहूर हैं. लंबे रिलेशनशिप के बाद गुरमीत ने 27 साल की उम्र में देबिना से शादी कर ली थी. शादी के बाद गुरमीत-देबिना की किस्मत चमकी और दोनों बड़े स्टार बन गए. आज कपल दो बेटियों के माता-पिता हैं. 

PHOTO: Instagram @debinabon

  • 6/8

यकीन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन रजत टोकस ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रीष्टि से महज 24 साल की उम्र में शादी कर ली थी. दोनों ने दो साल तक डेट किया और 2014 में उदयपुर पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए.

PHOTO: Screengrab

 

Advertisement
  • 7/8

विवियन डीसेना टेलीविजन के मशहूर एक्टर में से एक हैं. विवियन अपने करियर के पीक पर थे, जब उन्होंने वाहबिज दोराबजी से शादी. उस वक्त विवियन की उम्र लगभग 24 साल होगी. लेकिन शादी के कुछ साल विवियन और वाहबिज का तलाक हो गया. 

PHOTO: Instagram @viviandsena

  • 8/8

आकांक्षा सिंह भी उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने 24 साल की उम्र में शादी करके घर बसाने का फैसला किया था. आकांक्षा 2014 में कुनाल जैन संग शादी के बंधन में बंधी थीं. कम उम्र में शादी करने के बावजूद इनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ा. 

PHOTO: Instagram @aakankshasingh30

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement