scorecardresearch
 
Advertisement

करणवीर बोहरा | एक्टर

करणवीर बोहरा | एक्टर

करणवीर बोहरा | एक्टर

एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) का असली नाम मनोज बोहरा है. वे निर्माता और डिजाइनर भी हैं. उनके हिट टीवी सीरीज में 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल से दी दुआ...सौभाग्यवती भव?', 'शरारत', 'नागिन 2', 'कुबूल' शामिल है. करणवीर ने फिल्म 'किस्मत कनेक्शन', 'मुंबई 125 किमी', 'लव यू सोणिए' और 'हमें तुमसे प्यार कितना' में नजर आए हैं. 

उन्होंने 2018 में बिग बॉस 12 में भाग लिया था. 

बोहरा का जन्म 28 अगस्त 1982 को जोधपुर में एक पुष्करणा ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वह फिल्म निर्माता महेंद्र बोहरा के बेटे और अभिनेता-निर्माता रामकुमार बोहरा के पोते हैं. निर्माता सुनील बोहरा उनके चचेरे भाई हैं. उनकी दो बहनें हैं, मीनाक्षी और शिवांगी.

2007 में बोहरा ने अपना नाम मनोज से बदलकर करणवीर रख लिया.

करणवीर ने 3 नवंबर 2006 को बेंगलुरु के श्री श्री रविशंकर आश्रम में मॉडल और वीजे टीजे सिद्धू से शादी की. उकी तीन बेटियां हैं.

और पढ़ें

करणवीर बोहरा | एक्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement