26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म पद्मावत, Bigg Boss के बाद शिल्पा को मिलेगा ये बड़ा ऑफर, 'लगान' के ईश्वर काका नहीं रहे, मौनी रॉय को याद आई नागिन, Bigg Boss: ये फैसला आकाश को छोड़कर सबके लिए बना खतरा. जानें दिन भर की बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें...
26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 'पद्मावत', पैडमैन से नहीं होगी क्लैश
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज डेट को लेकर ताजा खबर यह आ रही है कि फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी. हालांकि इसके पहले फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
Bigg Boss के बाद शिल्पा को मिलेगा ये बड़ा ऑफर!
बिग बॉस के घर में मां के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे एक बार फिर दर्शकों के बीच आने वाली हैं. खबरों की मानें तो बिग बॉस शो के खत्म होने के बाद शिल्पा को कर्ल्स के दूसरे प्रोजेक्ट का ऑफर दिया जाएगा. इस बात की खबर शिल्पा को तो नहीं है लेकिन उनके दर्शकों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी जरूर है.
'लगान' के ईश्वर काका नहीं रहे, आखिरी वक्त में आमिर ने परिवार का दिया साथ
आमिर खान की फिल्म लगान के एक-एक किरदार ने लोगों के दिलों में राज किया था. इन्हीं में से एक किरदार था ईश्वर काका का, जिसे श्रीवल्लभ व्यास ने निभाया था. श्रीवल्लभ व्यास 8 साल पहले लकवाग्रस्त हो गए थे. यही नहीं साल 2013 में परिवार को आर्थिक तंगी और इलाज के चलते जैसेलमेर से जोधपुर शिफ्ट किया गया था.
मौनी रॉय को याद आई 'नागिन', शेयर किया इमोशनल पोस्ट
छोटे पर्दे के धमाकेदार शो नागिन 3 का टीजर जारी हो गया है. टीवी के इस सुपरहिट शो में मौनी राय ने लीड रोल किया था. नए शो में मौनी रॉय की छुट्टी करते हुए टीवी के दो फेमस चेहरों को जगह दी गई है.
Bigg Boss: ये फैसला आकाश को छोड़कर सबके लिए बना खतरा
बिग बॉस के घर में शनिवार को हुए वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को उनकी गलती का एहसास कराया. ये गलती थी, टॉप कंटेस्टेंट की रैंकिंग में खड़े होने की. जहां सभी घरवालों ने आकाश से किसी बहस होने के डर से खुद को लोअर रैंकिंग दे दी. हुआ यूं कि आकाश खुद को कॉमनर कहते हुए घर में सबसे एंटरटेनिंग सदस्य मानते हैं. आकाश के बाद इसी बात को पुनीश और लव भी बोलने लगे.
स्वाति पांडे