टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को चाहिए पब्लिसिटी, मैनेजर से किया झगड़ा

पिछले कुछ दिनाें से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी खबरों से दूर हैं. चर्चा है कि उन्होंने अपनी पीअार टीम से झगड़ा कर लिया है और आजकल वह अपना काम खुद कर रही हैं...

Advertisement
दिशा पटानी दिशा पटानी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

फिल्म एमएस धोनी फेम दिशा पटानी कुछ दिनों से खबरों से गायब हैं और इसकी वजह है उनका अपनी PR टीम से नाता तोड़ लेना है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दिशा ने अपने मैनेजर को जॉब से हटा दिया है और अब वह अपना काम खुद ही हैंडल कर रही हैं.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म चंदा मामा दूर के में लीड एक्ट्रेस का रोल दिशा को ऑफर किया गया था जिसे उन्होंने ने ना कह दिया है. रिपोटर्स हैं कि ये खबर खुद दिशा फैला रही हैं. लाइमलाइट में बने रहने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स को पीआर टीम की जरूरत होती है जो मीडिया में उनके बारे में सारी खबर देते हैं.

Advertisement

 ड्रेस पर भद्दे कमेंट करने वालों को दिशा का सुझाव, नाटक बंद करें और दिमाग खुला रखें

हाल ही में ये भी खबर आ रही थी कि दिशा को सुशांत एक साथ फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर ऑफर हुई थी. बाद में पता चला कि ये खबर भी खुद दिशा फैला रही हैं. अब लाइम लाइट रहना हर सेलेब्रिटी के लिए जरूरी होता है. देखना ये है कि दिशा बिन पीआर टीम इसे कैसे मैनेज करेंगी.

टाइगर से जुड़े किस सवाल पर दिशा बोल गईं- नो

किसी सेलेब के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है कि उनका उनके मैनेजर से झगड़ा हुआ हो कुछ दिन पहले एक्टर सलमान खान ने भी अपने 14 साल पुराने मैनेजर को जॉब से निकाल दिया था. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का उनके मैनेजर के साथ झगड़ा ताे मीडिया में काफी दिनों तक छाया रहा था.

Advertisement

दिशा पटानी की BIKINI PHOTO हो रही है वायरल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement