Advertisement

मनोरंजन

टूट गई TV शो 'ये रिश्ता... फेम एक्ट्रेस की शादी, 3 साल बाद लिया तलाक

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • 1/8

टीवी कपल करण शर्मा और टियारा कर की शादी टूट गई है. सोमवार को दोनों ने रिश्ते को ऑफ‍िशि‍यली खत्म करते हुए तलाक ले लिया. शादी के महज तीन साल बाद इस टीवी कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

  • 2/8

स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के मुताबिक लिखा है कि दोनों के बीच काफी समय से चीजें ठीक नहीं थीं. इस वजह से वे अलग रह रहे थे. अब जाकर दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं.

  • 3/8

तलाक को लेकर जब करण शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा- मैं इस पर बिल्कुल भी कमेंट नहीं करना चाहता हूं. वहीं टियारा का भी कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Advertisement
  • 4/8

करण और टियारा ने फरवरी 2015 में सगाई की थी. 19 महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी कर ली थी.

  • 5/8

करण और टियारा की शादी 16 नवंबर 2016 को हुई थी. करण गढ़वाली हैं और टियारा बंगाली, इसलिए उनकी शादी दो रीति रिवीजों से उत्तराखंड के रानीपोखरी में हुई थी.

  • 6/8

उनकी शादी में टीवी वर्ल्ड के नामी सितारों ने शिरकत की थी. करण ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, पवित्र रिश्ता, एक नई पहचान, काला टीका जैसे शोज में काम किया है.

Advertisement
  • 7/8

वहीं टियारा सिंगर और एक्ट्रेस दोनों हैं. इंडियन आइडल सीजन 5 में पार्टिसिपेट कर टियारा लाइमलाइट में आई थीं. उन्होंने ये है आशिकी और ट्विस्ट वाला लव जैसे शोज में काम किया है.

  • 8/8

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement