Advertisement

मनोरंजन

BB: क्यों शहनाज से नाराज हैं सिद्धार्थ शुक्ला? पारस संग की दिल की बात

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • 1/10

रियलिटी शो बिग बॉस में कम ही ऐसा होता है जब सच्ची दोस्ती और प्यार से बने रिश्ते बनते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच इन दिनों मनमुटाव चल रहा है. जिससे सिडनाज (sidnaaz) फैंस काफी निराश हैं.

  • 2/10

लेकिन क्या आप जानते हैं सिद्धार्थ यूं अचानक शहनाज गिल से क्यों नाराज हुए हैं? वैसे तो ये सारा किस्सा खुद शहनाज गिल ने ही शुरू किया था. किसी को मालूम भी नहीं चला कब शहनाज ने मस्ती-मस्ती में सिद्धार्थ को नाराज कर दिया.

  • 3/10

बुधवार के एपिसोड में पारस छाबड़ा को सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें क्या परेशान कर रहा है. पारस से दिल की बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा- जैसी चीजें हो रही हैं उससे मैं परेशान हो चुका हूं. मुझे सिर्फ ये लग रहा है कि हम कठपुतली बन गए हैं.

Advertisement
  • 4/10

पारस सिद्धार्थ की बात से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा- यहां पर तू नहीं था. इतने में इक्वेशन बदली हैं. कल भी बदली हैं आज भी बदल रही है. 

  • 5/10

बाद में पारस ने शहनाज की बात निकालते हुए कहा- मुझे अभी शहनाज का इश्यू हो रहा है. फिर सिद्धार्थ ने कहा- वो ठीक है. उसको रहने दे. वो मस्ती मस्ती में... मैं भी उसके साथ मस्ती कर रहा था. फिर ये सब होने के बाद मेरे दिमाग में आया.. मैंने सोचा रहने दो अब.

  • 6/10

''मुझे बात नहीं करनी है उससे. क्योंकि वो बात ही नहीं है. मुझे पता है शहनाज तुझे पसंद करती है. वो हमेशा करेगी. लेकिन मुझे हर समय है तो है, नहीं है तो नहीं... वाली चीज नहीं चाहिए.''

Advertisement
  • 7/10

''अब मुझे ये सब परेशान कर रहा है. हर वक्त एक तरफा नहीं हो सकता. मैं किसी की गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता. मैं यहां इस्तेमाल होने के लिए नहीं आया हूं.''

  • 8/10

फिर पारस ने सिद्धार्थ को समझाते हुए कहा- तू जल्दबाजी कर रहा है. तू 2-3 दिन के लिए रूक. अभी तू ज्यादा सोच रहा है. चीजों को ऑब्जर्व कर. अभी कुछ भी क्लियर नहीं है.

  • 9/10

बता दें, शहनाज ने पारस छाबड़ा के लिए अपने प्यार का कई बार इजहार किया है. लेकिन पारस माहिरा शर्मा से प्यार करने लगे हैं. माहिरा भी पारस को पसंद करती हैं.

Advertisement
  • 10/10

अब सिद्धार्थ शहनाज के लिए क्या फीलिंग्स रखते हैं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. सिडनाज के अलग होने से फैंस जहां निराश हैं. वहीं उन्हें दोनों के फिर साथ आने की भी उम्मीद है.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement