Advertisement

मनोरंजन

करवाचौथ की रात रोते हैं सलमान खान, बताया-क्यों नहीं की शादी

aajtak.in
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • 1/6

कलर्स पर शुरू हुए टॉक शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में इस बार सलमान खान ने शिरकत की. शनिवार और रविवार को आने वाले इस शो में सलमान ने अपने बारे में कई मजाकिया बातें कीं.

  • 2/6

सलमान खान से आरजे मलिष्का ने उनकी जिंदगी के दो शर्मिंदगीपूर्ण क्षण पूछे. सलमान ने बताया कि वे अपनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' के बाद एक अवॉर्ड फंक्शन में गए थे. उन्हें बताया गया था कि उन्हें मैंने प्यार किया के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाएगा. जैसे ही अनाउंमेंट हुआ बेस्ट एक्टर अवॉर्ड गोज टू तो सलमान अपनी सीट पर उठकर खड़े हो गए. होस्ट ने कहा, अवॉर्ड गोज टू जैसी श्रॉफ.

  • 3/6

सलमान ने बताया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की. सलमान ने कहा कि उन्हें जो लड़की मिली थी, वे उसकी जिंदगी खराब नहीं करना चाहते थे. इसलिए वे कुंवारे रहे.

Advertisement
  • 4/6

शो के होस्ट और स्टैंडअप कॉमेडियन बलराज ने कहा, बाहर चर्चा है कि सलमान खान को यदि पूछो वैलेंटाइन डे पर क्या कर रहे हैं तो कहते हैं मैं लैग्स कर रहा हूं. फ्रेंडशिप डे पर क्या कर रहे तो कहते हैं मैं चेस्ट कर रहा हूं. इसके जवाब में सलमान ने कहा, मैं लैग्स करता हूं चेस्ट करता हूं, लेकिन अपने.

  • 5/6

जब सलमान से पूछा गया कि वे करवाचौथ के दिन क्या करते हैं तो सलमान ने कहा, मैं हंसता हूं और रोता भी हूं.

  • 6/6

शो में सलमान का फैन भी हाजिर हुआ. जिसने दर्शकों को खूब हंसाया. इस शो में रवि किशन आदित्य नारायण के साथ मिलकर रैपिंग कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement