Advertisement

मनोरंजन

20 मंजिल से गिरकर मॉडल की मौत, बॉडी पर नहीं था एक भी कपड़ा

aajtak.in
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • 1/3

 18 साल की एक डच मॉडल इवाना स्मित की डेड बॉडी उनके अपार्टमेंट की बिल्डिंग फ्लोर पर पाई गई है. बताया जा रहा है कि मॉडल की कुआला लुम्पुर में अपने घर की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मलेशिया के मीडिया से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि मॉडल 20 मंजिल से गिरने से पहले काफी नशे में थीं. फिलहाल पुलिस को मॉडल की हत्या होने का काई सबूत नहीं मिला है लेकिन मॉडल के परिवार द्वारा इस मामले की जांच करने की मांग की गई है.

  • 2/3

घटनास्थल पर पाई गई मॉडल की डेड बॉडी के बारे में कहा जा रहा है कि इस घटना के वक्त मॉडल की बॉडी पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था. इवाना के पिता मार्सल स्मित का कहना है कि मौत से कुछ घंटे पहले ही इवाना ने अपने बॉयफ्रेंड को एक मैसेज और सेल्फी भेजी थी.

  • 3/3

इवाना के परिवार द्वारा फ्लोर से गिरने की बात पर आशंका जताते हुए इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement