Advertisement

मनोरंजन

संगीत में गौतम-पंखुड़ी का रोमांटिक डांस, सलमान-कैट से इंस्पायर Look

हंसा कोरंगा
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • 1/7

टीवी कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी जल्द ही शादी के बंधन से जुड़ने वाले हैं. सगाई की तस्वीरों के बाद दोनों के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां इस लवबर्ड ने रोमांटिक गाने पर डांस किया. इस स्पेशल मूमेंट में दोनों का लुक काफी इम्प्रेसिव था. बता दें, दोनों के गेटअप को देखकर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' से सलमान-कटरीना की याद आ गई. ऐसा लगता है मानो फिल्म के गाने 'दिल दिया गल्ला' में सलमान-कैट के लुक को इस कपल ने रीक्रिएट करने की सोची.

  • 2/7

संगीत सेरेमनी में एक-दूजे के साथ डांस करता यह कपल. दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा. वे साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं.

  • 3/7

खबरों के मुताबिक, सोमवार यानि 5 फरवरी को इनकी ग्रैंड वेडिंग दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर अलवर में होगी. अलवर के  तिजारा फोर्ट पैलेस में यह कपल सात फेरे लेगा.

Advertisement
  • 4/7

यह कपल सोनी चैनल के कार्यक्रम सूर्यपुत्र कर्ण में साथ काम कर चुका है. दोनों कलाकारों ने गुपचुप पिछले साल दिवाली के मौके पर सगाई कर ली थी.

  • 5/7

गौतम और पंखुड़ी 2 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौतम और पंखुड़ी की उम्र में 13 साल का अंतर है. पंखुड़ी जहां 27 की हैं, वहीं गौतम 40 के.

  • 6/7

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था. गौतम ने कहा था कि उन्होंने अपनी को-स्टार पंखुड़ी से सगाई कर ली है और वो पंखुड़ी जैसा जीवनसाथी पाकर काफी खुश हैं.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि गौतम सरस्वतीचंद्र और महाकुंभ जैसे सीरियलों में काम कर पॉपुलर हुए थे. पंखुड़ी रजिया सुल्तान, क्या कसूर है अमला का जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement