Advertisement

मनोरंजन

दिवाली पार्टी में फिट दिखीं दिव्यांका, विवेक का दिखा अलग अंदाज

aajtak.in
  • 19 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • 1/12

दिवाली के पहले ही टीवी और बॉलीवुड सिलेब्स के घर पार्टियों का सिलिसला शुरू हो जाता है. ऐसी ही एक पार्टी रखी प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिकंद ने अपने घर. पार्टी में टीवी के कई सिलेब्स पहुंचे.

  • 2/12

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया भी पार्टी में पहुंचे. दिव्यांका शेप में आने के लिए आजकल काफी मेहनत कर रही हैं.

  • 3/12

करण पटेल ने पार्टी के लिए कलरफुल कुर्ता चुना, वहीं उनकी पत्नी अंकिता भार्गव काले ड्रेस में दिखीं.

Advertisement
  • 4/12

एकता कपूर भी संदीप के घर पहुंची. दोनों ने साथ ये हैं मोहब्बतें और बंदिनी में साथ काम किया है.

  • 5/12

ये हैं मोहब्बतें की टीम पार्टी में पहुंची. संदीप इस शो के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं.

  • 6/12

ढ़ाई किलो प्रेम के लीड एक्टर्स अंजलि आनंद और मेहरजान मज्दा भी पार्टी में पहुंचे. यह सीरियल संदीप का बतौर प्रोड्यूसर पहला शो था.

Advertisement
  • 7/12

जय सोनी पत्नी पूजा शाह के साथ.

  • 8/12

किश्वर मर्चेंट ने लॉन्ग स्कर्ट और टॉप पहना.

  • 9/12

एक्टर समीर सोनी पत्नी नीलम कोठारी के साथ.

Advertisement
  • 10/12

पूजा गौर अपने बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा और अदिती भाटिया के साथ.

  • 11/12

करणवीर बोहरा पत्नी तेजी संधू, संदीप सिकंद और करिश्मा तन्ना के साथ.

  • 12/12

नागिन की शेषा यानी अदा खान.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement