Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: 'हाफ गलफ्रेंड' श्रद्धा कपूर ने अर्जुन को दिया फुल किस

aajtak.in
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • 1/10

मशहूर राइटर चेतन भगत की नॉवल पर बनी अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म में कॉलेज लाइफ का प्यार और फिर उसे पूरा करने की कोशिश को कहानी में पिरोया गया है. इसी के साथ फिल्म के डायलॉग्स भी काफी जबरदस्त और दिल को छू लेने वाले हैं.


  • 2/10

माधव झा के किरदार में अर्जुन का डायलॉग, सर हम हिंदी में उत्तर देना चाहेंगे क्योंकि अगर हम अंग्रेजी में बोलते रहे तो सांझ हो जाएगा इंटरव्यू देते-देते...

  • 3/10

एक सीन में माधव का फ्रेंड कहता है कि गर्लफ्रेंड माने गर्लफ्रेंड ये आधा, पौना, तीन चौथाई कुछ नहीं. और तुम हमको ये समझाओ हाफ माने क्या फ्रेंड से थोड़ा ज्यादा और बॉयफ्रेंड से काफी कम...

Advertisement
  • 4/10

वहीं दूसरे सीन में रिया सोमानी के रोल में श्रद्धा कहती हैं कि मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं हूं लेकिन मैं तुम्हारी हाफ गर्लफ्रेंड बन सकती हूं...

  • 5/10

ट्रेलर के ही एक सीन में कुछ लड़के माधव के लिए बोलते हैं कि कालेज का सबसे टॉप लड़की पकड़ा है, एकदम बवाल है रिया सोमानी...

  • 6/10

एकबार फिर से माधव का दोस्त कहता है कि हे माधव ये रिया नाम की सोन चिरैय्या है न ये सिर्फ आपको घुमाएंगी और कुछ नहीं करेंगी हम कह रहे हैं...

Advertisement
  • 7/10

मेट्रो के एक सीन में माधव, रिया से कहता है कि हम कितनी भी कोशिश कर लें रिया हम तुम्हारी इस इंग्ल‍िश मीडियम दुनिया में फिट नहीं हो पाएंगे...

  • 8/10

एक इमोशनल सीन में रिया का डायलॉग है कि कुछ चीजें ऐसे टूटती हैं कि उनका दोबारा जुड़ना पॉसिबल नहीं होता, बस दरारें रह जाती हैं... 

  • 9/10

फिल्म मशहूर राइटर चेतन भगत की नॉवल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर बनी है. अपनी पिछली नॉवल और फिल्म की कामयाबी के बाद चेतन भगत की यह दूसरी फिल्म है जो उनके नॉवल के टाइटल पर ही रिलीज होगी. इसके साथ ही चेतन भगत प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Advertisement
  • 10/10

बता दें कि श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement