Advertisement

मनोरंजन

अर्शी खान ने घर से बेघर होते ही खोले कई राज, हिना को बताया 'नागिन'

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • 1/6

बिग बॉस के घर से मजबूत दावेदार अर्शी खान ने बाहर आते ही कई राज खोल दिए हैं. शो में उन्‍हें नागिन कहा जाता था, लेकिन खुद अर्शी से इस बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने घर की असली नागिन हिना खान को बताया है.

  • 2/6

घर से बाहर आते ही सलमान खान ने अर्शी से विकास के शो जीतने पर सवाल किया तो उन्‍होंने साफ कह दिया कि वो तो खत्‍म हो चुके हैं. उनका मानना है कि हितेन के जाने के बाद विकास का सबसे बड़ा सर्पोट चला गया है. विकास की दूसरी फ्रेंड घर में मैं थी, अब मैं भी जा चुकी हूं. अब विकास का साथ देने के लिए प्रियांक बचे हैं लेकिन उन पर पूरा भरोसा करना खतरनाक है.

  • 3/6

घर में अर्शी अपने बेबाक अंदाज और नाइटीज को लेकर काफी चर्चा में रहीं.



Advertisement
  • 4/6

सलमान से भी अर्शी की हुई थी बह स को बताया कि शिल्पा की मम्मी के प्रति उनका रवैया अच्छा नहीं था. अर्शी उनसे बहस करने लग गईं. यहां तक कि उन्होंने सलमान पर आरोप लगा दिया कि वह कभी शिल्पा की गलती नहीं देखते.

  • 5/6

बता दें हितने तेजवानी के जाने के बाद अकेले पड़ चुके विकास गुप्ता, अर्शी के जाने से इमोशनल हो गए.

  • 6/6

अर्शी को जाते हुए बिगबॉस ने सुपर पॉवर दी थी, जिसका यूज करते हुए उन्‍होंने सबसे पहले विकास और प्रियांक को बचा लिया. हालांकि दोनों के लिए बिग बॉस ने इंडिया से लाइव वोटिंग कराई. प्रियांक को 67% ने जबकि विकास को 71% ने वोट किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अर्शी अभी घर से बाहर नहीं निकली है. वह रविवार को सुबह घर से बाहर आएंगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement