Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी के डांस पर फिदा हुए फैंस, वीडियो हुआ वायरल

इस गाने की खास बात ये है कि इसे खुद सपना चौधरी ने गाया है. गाने के बोल हैं... 'मत छेड़ बलम मेरी चूनर नै.' गाने में घागरा चोली आउटफिट पहने दिख रही सपना चौधरी का डांस भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Sapna Choudhary New Dance Video Sapna Choudhary New Dance Video

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

हरियाणवी डांसर और देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी के एक गाना यू-ट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी के डांस का वीडियो गाने के ऑरिजिनल वीडियो से ज्यादा देखा जा रहा है. इस गाने की खास बात ये है कि इसे खुद सपना चौधरी ने गाया है. गाने के बोल हैं... 'मत छेड़ बलम मेरी चूनर नै.'

Advertisement

गाने में घागरा चोली आउटफिट पहने दिख रही सपना चौधरी का डांस भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को सपना चौधरी ने गगन हरियाणवी के साथ मिलकर गाया है. वहीं, यह हरियाणवी गाना यशपाल और सपना चौधरी पर फिल्माया गया है.

सुनील मलिक ने गाने को लिखा है और बालराज नैयन ने कंपोज किया है. टीवी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकीं सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग लाखों की संख्या में है. यही कारण है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही हिट हो जाते हैं. वहीं, उनके डांस के वीडियो का उनके फैन्स को इंतजार रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement