Film Wrap: 59 साल के सलमान खान ने बयां किया अपना दर्द, शादी के 2 साल बाद पापा बनने वाला है एक्टर

संडे का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई मजेदार खबरें लेकर आया. सुपरस्टार सलमान खान ने कपिल शर्मा शो के दौरान अपने दुख बयां किए. उन्होंने बताया कि वो 59 साल की उम्र में कई सारी बीमारियां झेल रहे हैं. वहीं साउथ सुपरस्टार वरुण तेज अपनी पत्नी एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी के साथ बेबीमून पर गए.

Advertisement
सलमान खान, वरुण तेज, लावण्या त्रिपाठी सलमान खान, वरुण तेज, लावण्या त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

संडे का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई मजेदार खबरें लेकर आया. जहां एक तरफ सुपरस्टार सलमान खान ने कपिल शर्मा शो के दौरान अपने दुख बयां किए. उन्होंने बताया कि वो 59 साल की उम्र में कई सारी बीमारियां झेल रहे हैं. वहीं साउथ सुपरस्टार वरुण तेज अपनी पत्नी एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी के साथ बेबीमून पर गए. वहां उन्होंने कुछ रोमांटिक पलों को बिताया और अपनी प्यारी फोटोज-वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर की.

Advertisement

59 साल के सलमान खान ने बयां किया दर्द, हेल्थ की इन दिक्कतों से जूझ रहे भाईजान 

सलमान ने बताया कि वो 59 साल के हैं. उनकी हेल्थ ठीक नहीं चल रही है. वो काफी सारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. पर तब भी लगातार शूटिंग कर रहे हैं. 

'तुम घर गईं क्यों?', साजिद पर हैरेसमेंट का आरोप लगाने पर एक्ट्रेस पर भड़के बख्तियार, कहा-30 दिन...

एक्ट्रेस नवीना बोले ने फिल्ममेकर साजिद खान पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. लेकिन साजिद खान पर हैरेसमेंट का आरोप लगाने पर बख्तियार ने एक्ट्रेस नवीना बोले को लताड़ लगाई.

शादी के 2 साल बाद पापा बनने वाला है एक्टर, बेबीमून पर पत्नी संग हुआ रोमांटिक, Video

साउथ सिनेमा कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने कपल बेबीमून पर है जहां से उनका वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है.

Advertisement

'पंजाब की ऐश्वर्या' को ये क्या हुआ? खूब घटा लिया वजन, देखकर चकराए फैन्स

पंजाब की ऐश्वर्या कही जाने वाली एक्ट्रेस हिमांशी खुराना का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को चौंका रहा है. उन्होंने अचानक कई किलो वजन घटाकर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है.

आमिर खान की फिल्म ने दूसरे दिन की बंपर कमाई, 'केसरी 2' का तोड़ा रिकॉर्ड

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' थिएटर्स में कमाल कर रही है. फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन दोगुनी कमाई की है. सुपरस्टार की फिल्म ने अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement