गोविंदा के भांजे Vinay Anand ने शेयर की Rinku Ghosh संग रोमांटिक तस्वीरें, यूजर बोला- तिल मिला क्या?

गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने रिंकू घोष के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटोज फिल्म लाल चुनरिया वाली के सीन्स की हैं. दोनों के बीच फिल्माए गए रोमांटिक सीन्स बोल्ड हैं. विनय की इन तस्वीरों पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement
विनय आनंद-रिंकू घोष विनय आनंद-रिंकू घोष

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • गोविंदा के भांजे हैं विनय आनंद
  • भोजपुरी फिल्मों में आते हैं नजर
  • जल्द करेंगे बॉलीवुड में कमबैक

सुपरस्टार गोविंदा के भांजे विनय आनंद की सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. विनय आनंद ने अपनी को-एक्ट्रेस रिंकू घोष संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. रिंकू घोष संग विनय की इन सेंसुअस तस्वीरों को देखने के बाद फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. 

विनय ने शेयर की तस्वीरें
विनय आनंद ने रिंकू घोष के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटोज फिल्म लाल चुनरिया वाली के सीन्स की हैं. फोटोज में दोनों ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आते हैं. दोनों के बीच फिल्माए गए रोमांटिक सीन्स बोल्ड हैं. इन पुरानी फोटोज को शेयर करते हुए विनय ने कैप्शन लिखा- रोग की जांच करते हुए डॉक्टर आनंद. को स्टार रिंकू घोष के साथ काम करना शानदार था. उस गोल्डन टाइम को याद कर रहा हूं जब मैं साल में कम से कम 320 दिन काम  करता था. ये गाना पटना में शूट  हुआ था. क्या कोई इस फिल्म के नाम का अंदाजा लगा सकता है?

Advertisement
विनय आनंद-रिंकू घोष
विनय आनंद-रिंकू घोष

एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा क्या कह दिया कि छिड़ गया विवाद

फैंस ने लिए मजे
विनय आनंद की इस पोस्ट पर लोग खूब मजे ले रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- हाहाहा डॉक्टर साहब तिल मिला क्या? बाकी यूजर्स फिल्म का नाम बता रहे हैं. यूजर ने लिखा- ये फिल्म लाल चुनरिया का गाना है. गोविंदा के भांजे विनय आनंद बहुत जल्द बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. इस मूवी का नाम मकान है. मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. इसके अलावा उनकी अगली भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया में दम बा है. इसे हेमराज वर्मा ने डायरेक्ट किया है. 


 

ड्रीमी है Sonam Kapoor की गोद भराई का फंक्शन, देखें कैसा था अंदर का नजारा

विनय आनंद की बात करें तो वे कई भोजपुरी और हिंदी मूवीज में दिखे हैं. वे सॉन्ग राइटर रवि आनंद और पुष्पा आहूजा आनंद के बेटे हैं. पुष्पा गोविंदा की बहन हैं. विनय आनंद मैरिड हैं उनकी शादी ज्योति आनंद से हुई है. ज्योति जानी मानी साउथ एक्ट्रेस सिमरन की बहन हैं. विनय ने फिल्म 'लो मैं गया से' अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. विनय कई भोजपुरी मूवीज में लीड रोल में दिखे हैं. बॉलीवुड मूवीज में चाहे उनका सिक्का ना चला हो मगर भोजपुरी में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement