अवार्ड शो में Kiara Advani-Sidharth Malhotra की गुफ्तगू, खुशी से बोले फैंस- ये अपनी ही दुनिया में खोए हुए हैं

वीड‍ियो में क‍ियारा और स‍िद्धार्थ एक दूसरे के नजदीक बैठकर बातें करते नजर आ रहे हैं. जबक‍ि वहीं स्टेज पर अर्जुन कपूर स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेते हुए वीन‍िंग स्पीच दे रहे हैं. कियारा और सिद्धार्थ का यह वीड‍ियो देख उनके फैंस की खुशी का ठ‍िकाना नहीं है.

Advertisement
क‍ियारा आडवाणी-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा क‍ियारा आडवाणी-स‍िद्धार्थ मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • साथ नजर आए क‍ियारा-स‍िद्धार्थ
  • एक-दूसरे के नजदीक बैठ की बातें
  • वायरल हुआ वीड‍ियो

क‍ियारा आडवाणी और स‍िद्धार्थ मल्होत्रा को साथ में देख उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर होती है. दोनों के रिलेशनश‍िप की चर्चा काफी लंबे समय से थी. हालांक‍ि कुछ समय पहले उनके ब्रेकअप ने भी खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं. पर दोनों सेलेब्स ने ना तो अपने रिलेशनश‍िप को कंफर्म किया और ना ही अपने ब्रेकअप पर कभी बयान दिया है. अब हाल ही में दोनों को एक अवॉर्ड शो में साथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं. 

Advertisement

इस अवॉर्ड शो के कई वीड‍ियोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हैं. एक वीड‍ियो में क‍ियारा और स‍िद्धार्थ को एक दूसरे के नजदीक बैठकर बातें करते देखा जा सकता है. जबक‍ि वहीं उस दौरान अर्जुन कपूर स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेते हुए वीन‍िंग स्पीच दे रहे हैं. कियारा और सिद्धार्थ का यह वीड‍ियो देख उनके फैंस की खुशी का ठ‍िकाना नहीं है. यूजर्स ने कमेंट कर उनके रिलेशनश‍िप पर मजेदार कमेंट किया है. 

Urfi Javed ने पहनी फॉइल पेपर से बनी ड्रेस, यूजर्स बोले- इसको कोई जू में डालो रे

यूजर्स ने ऐसे लिए मजे 

एक यूजर ने लिखा- 'वे अपनी ही दुन‍िया में खोए हुए हैं जबक‍ि अर्जुन व‍िन‍िंग स्पीच दे रहे हैं.' दूसरे ने लिखा- 'अर्जुन को छोड़ो, सिड-कियारा को देखो.' एक यूजर ने लाफ‍िंग इमोजी के साथ दोनों के ब्रेकअप की खबर पर कहा- 'और लोग बोलते हैं क‍ि इनका ब्रेकअप हो गया'. ऐसे ही दूसरे यूजर्स ने भी कियारा और स‍िद्धार्थ के इस क्यूट वीड‍ियो पर उनके मजे लिए हैं. 

Advertisement

इवेंट से स‍िद्धार्थ और क‍ियारा के कुछ और भी वीड‍ियोज सामने आए हैं, जिसमें वे एक-दूसरे के साथ नजर आए. गले लगाते, एक-दूसरे के बगल में बैठ बातें करते हुए उनके ये वीड‍ियो क्ल‍िप्स वायरल हो रहे हैं. 

'मिर्जापुर' के मुन्ना भैया की रियल लाइफ लव स्टोरी है दिलचस्प, पढ़कर आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान

अफेयर के बाद शादी की थी चर्चा 

स‍िद्धार्थ और क‍ियारा ने फिल्म शेरशाह में अपनी केमिस्ट्री से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी पर फैंस दिल हार बैठे थे. कयास लगाए जा रहे थे क‍ि बी-टाउन में अगली शादी क‍ियारा और स‍िद्धार्थ की होगी. हालांक‍ि दोनों सेलेब्स ने कभी अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा. ये रिश्ता आगे बढ़ने से पहले ही उनके ब्रेकअप की खबर आने लगी थी. पर लगता है क‍ियारा और स‍िद्धार्थ की बॉन्ड‍िंग इतनी आसानी से टूटने वाली नहीं है. और अब तो अवॉर्ड शो का यह वीड‍ियो उनकी नजदीकी का सबूत भी दे रहा है.       

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement