तापसी के प्रोपेगेंडा टीचर ट्वीट पर बोलीं कंगना- बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच

कंगना रनौत ने लिखा- बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच. व्यक्ति को अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए खड़ा होना चाहिए. ये ही कर्म है, ये ही धर्म भी है.

Advertisement
कंगना और तापसी कंगना और तापसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच की अनबन तो किसी से छुपी नहीं है. दोनों ही एक्ट्रेस एक-दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. तापसी पन्नू एक तरफ जहां किसान आंदोलन के सपोर्ट में हैं तो वहीं कंगना रनौत इसका विरोध कर रही हैं. गुरुवार को तापसी पन्नू ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी पर रिएक्ट किया था. इस पर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जवाब दिया है.

Advertisement

कंगना रनौत का तापसी को जवाब
कंगना रनौत ने लिखा- 'बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच. व्यक्ति को अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए खड़ा होना चाहिए. ये ही कर्म है, ये ही धर्म भी है. फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो. इस देश का बोझ...इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड बुलाती हूं.  इग्नोर करें.'


देखें: आजतक LIVE TV  

तापसी ने क्या लिखा था?
तापसी ने ट्वीट कर लिखा था- 'अगर एक ट्वीट से आपकी एकता पर आंच आती है, एक मजाक आपके विश्वास को हिला देता है या एक शो आपकी धार्मिक भावना पर असर डालता है तो वो आप हैं जिसे अपने विश्वास के सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है, न कि दूसरों के लिए प्रोपेगेंडा टीचर बनने की.' 

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि देश में पिछले 2 महीने से कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. जिसके बाद कंगना रनौत ने उन्हें जवाब दिया था. रिहाना के ट्वीट के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स जैसे अक्षय कुमार-अजय देवगन ने रिएक्ट किया था. स्टार्स ने प्रोपेगेंडा के खिलाफ भारत की एकता की बात कही थी. इसी सब पर तापसी ने ट्वीट किया था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement