बिग बॉस 14 का बुधवार का एपिसोड राखी सावंत के खुलासों और टास्क के दौरान हुए हंगामों के नाम रहा. शो की शुरुआत में ही राहुल वैद्य, अर्शी खान और अली गोनी टास्क के बारे में प्लानिंग करते नजर आए. देवोलीना भट्टाचर्जी और राखी सावंत ने किसी भी टीम से नहीं खेलने का फैसला किया. गेम के दौरान बेडरूम को सबसे ज्यादा पॉइंट दिए गए और गॉन्ग के बजते ही पॉइंट टेबल 50 तक बढ़ गया.
राहुल वैद्य बातचीत के दौरान राखी सावंत से कुछ निजी सवाल पूछते दिखाई पड़े. दोनों की बातचीत के दौरान उधर देवोलीना और अर्शी एक बार फिर आपस में भिड़ती नजर आईं. इस सारी तूतू-मैंमैं से अलग राहुल और राखी आपस में कुछ निजी बातें शेयर करते दिखे. बातचीत के दौरान राखी सावंत काफी भावुक हो गईं उन्होंने बताया कि उनके पति पहले से ही शादीशुदा हैं.
#RakhiSawant ne @rahulvaidya23 ke saamne khole apne neeji jeevan ke kuch raaz. Tune in to watch this now on #Colors.#BB14 #BiggBoss #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ZC0MMTO50X
— ColorsTV (@ColorsTV) February 3, 2021
#RakhiSawant ho gayi hai bhaavuk! Aakhir kyun?#BB14 #BiggBoss #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/fiNQeMrTdV
— ColorsTV (@ColorsTV) February 3, 2021
राखी सावंत की ये बात सुनकर राहुल वैद्य हक्के-बक्के रह गए. राखी सावंत ने कहा कि उनके और उनके पति के बीच अक्सर तनाव रहता है जिसकी वजह से उनकी मां की तबीयत अक्सर खराब रहती है. राखी सावंत ने कहा कि उनके पति का पहले से ही एक परिवार है जिसके बारे में उन्हें बाद में पता चला. राखी द्वारा किए गए इस खुलासे से हैरान राहुल किसी तरह उन्हें संभालते नजर आए.
#RakhiSawant ne kaha ki unke pati ki unse pehle ho chuki hai shaadi, jisko sunkar @rahulvaidya23 reh gaye hai shocked.#BB14 #BiggBoss #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ExmCM6g7MN
— ColorsTV (@ColorsTV) February 3, 2021
बिग बॉस ने राखी सावंत और राहुल वैद्य को कनफेशन रूम में बुलाकर उन्हें मना किया कि वे अब दोबारा कभी घर में उन बातों को रिपीट नहीं करें. टास्क के दौरान राहुल वैद्य और अर्शी खान की टक्कर हो गई जिसमें राहुल ने कहा कि अर्शी जान बूझकर उनसे लड़ती हैं ताकि उनके पॉइंट बढ़ें. देवोलीना भी शो में राखी सावंत के साथ अपनी कुछ प्राइवेट बातें शेयर करती नजर आईं.
#RakhiSawant ne kaha ki unki maa ki tabiyat kharab hone ka kaaran hai Rakhi aur unke pati ke beech mein tanaav.#BB14 #BiggBoss #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/dmFo8tgfY7
— ColorsTV (@ColorsTV) February 3, 2021
टास्क जीतने की कोशिश में राखी सावंत बेडरूम में बर्तन धोती दिखाई पड़ीं. देवोलीना और राखी द्वारा बेडरूम में बर्तन धोने की बात से रुबीना दिलैक काफी नाराज होती नजर आईं. राहुल वैद्य रुबीना की बात का सपोर्ट करते दिखे और उन्होंने कहा कि रुबीना अपनी जगह सही हैं.