'मामा बनें या चाचा' Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी पर को-स्टार Shantanu Maheshwari ने दिया ये जवाब

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म में आल‍िया ने गंगूबाई और शांतनु ने उनके लव इंटरेस्ट अफसान का किरदार निभाया था. लेक‍िन गंगूबाई अपनी मोहब्बत को कुर्बान करते हुए अफसान की शादी किसी और से करवा देती है.

Advertisement
शांतनु माहेश्वरी शांतनु माहेश्वरी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • आल‍िया की प्रेग्नेंसी पर शांतनु का रिएक्शन
  • गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में बने थे लव इंटरेस्ट

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म में आल‍िया भट्ट के लव इंटेस्ट 'अफसान' बनें एक्टर शांतनु माहेश्वरी का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में शांतनु ने आल‍िया की प्रेग्नेंसी पर रिएक्शन दिया है. इस वीड‍ियो में शांतनु के रिएक्शन से ज्यादा उनसे पूछा गया सवाल दिलचस्प है, जिसपर खुद शांतनु कन्फ्यूज नजर आए. 

हुआ ये क‍ि पैपराजी ने शांतनु से आल‍िया की प्रेग्नेंसी पर रिएक्शन मांगा. इसपर शांतनु ने आल‍िया और रणबीर कपूर दोनों को बधाई दी. आगे पैपराजी ने उनसे पूछा- 'तो आप मामा बने या चाचा बने?'. इसपर शांतनु हंसे और फिर जवाब सोचने के बाद कन्फ्यूज होने का रिएक्शन देकर बोले- 'मुझे नहीं पता'. अब अगर शांतनु और आल‍िया के ऑन-स्क्रीन रिश्ते को देखें तो ये दुव‍िधा तो लाज‍िमी है.

Advertisement

जब Shahid Kapoor संग रोमांटिक हुईं Mira Rajput, पति को किया lip-lock, वायरल है वीडियो

गंगूबाई की अधूरी मोहब्बत हैं अफसान

दरअसल, गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म में आल‍िया ने गंगूबाई और शांतनु ने उनके लव इंटरेस्ट अफसान का किरदार निभाया था. लेक‍िन गंगूबाई अपनी मोहब्बत को कुर्बान करते हुए अफसान की शादी किसी और से करवा देती है. अब अगर यहां दोनों के रिश्ते की बात करें तो फिल्म में दोनों के बीच प्यार के अलावा दूसरा कोई रिलेशन नहीं दिखाया गया था. 

जब वरुण धवन के लिए जाह्नवी ने हाथ जोड़कर मांगा खाना, बोले- वो है असली पटाखा

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी है शांतनु की डेब्यू मूवी 

शांतनु माहेश्वरी एक शानदार डांसर, कोर‍ियोग्राफर और एक्टर हैं. उन्होंने दिल, दोस्ती डांस सीर‍ियल से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसके बाद वे बूगी वूगी, ये है आश‍िकी, ट्व‍िस्ट वाला लव, प्यार तूने क्या किया, वर्ल्ड ऑफ डांस 2 समेत कई टीवी शोज में नजर आए. संजय लीला भंसाली निर्देश‍ित फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू क‍िया. फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग अच्छी रही, अब देखना ये है क‍ि शांतनु को फिल्मों में आगे मौका मिल पाता है या नहीं.      

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement