Advertisement

बॉलीवुड

वेलवेट बिकिनी में श्रद्धा कपूर ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, कीमत 25 हजार रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग से तो दिल जीतती ही हैं, इसके अलावा उनका फैशन सैंस भी हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर जाता है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है श्रद्धा कोई फोटो शेयर करे और वो चर्चा का विषय ना बने.
 

  • 2/7

ऐसे में इस समय श्रद्धा कपूर की एक बिकनी फोटो तेजी से वायरल हो रही है. उस फोटो में एक्ट्रेस ने रेड कलर की बिकिनी फ्लॉन्ट की है. उस वेलवेट बिकिनी में एक्ट्रेस का लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

  • 3/7

अब जितनी शानदार श्रद्धा लग रही हैं, उस बिकिनी की कीमत भी उतनी ज्यादा है. बताया गया है कि ये रेड वेलवेट बिकिनी 25 हजार रुपये की है. जी हां, इस खूबसूरत बिकिनी की इतनी कीमत है.

Advertisement
  • 4/7

वायरल फोटो में श्रद्धा ने रेड बिकिनी के साथ हूप इयरिंग पेयर की हैं. उनका वो सिंपल लुक सभी को इंप्रेस कर गया है. आंखों पर लगा उनका कूल चश्मा भी आउटफिट के लिहाज से परफेक्ट कहा जाएगा.
 

  • 5/7

वैसे ये पहली बार नहीं है जब श्रद्धा का फैशन सैंस ट्रेंड किया हो. एक्ट्रेस की हर बोल्ड फोटो लंबे समय तक ट्रेंड भी की है और एक्ट्रेस के फैशन सैंस की जमकर तारीफ भी की गई है.
 

  • 6/7

हाल ही में एक्ट्रेस अपने कजिन भाई प्रियांक शर्मा की शादी की वजह से भी लाइमलाइट में रही थी. शादी में एक्ट्रेस का डांस से लेकर उनकी आउटफिट तक, सबकुछ ध्यान खींचने वाला रहा.
 

Advertisement
  • 7/7

वर्क फ्रंट पर श्रद्धा कपूर के पास कई बेहतरीन फिल्में मौजूद हैं. वे रणबीर कपूर संग एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा श्रद्धा एक फिल्म इच्छाधारी नागिन का रोल प्ले करने जा रही हैं.

Photo Credit- Shraddha Kapoor Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement