Advertisement

बॉलीवुड

माथे पर बिंदी-मेहंदी लगे हाथ, नो मेकअप लुक में दिखीं नई दुल्हन समांथा, फैंस को दिए पोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी लाइफ के बेस्ट फेज को जी रही हैं. 1 दिसंबर को उन्होंने फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग शादी की. दोनों ने तलाक के बाद दूसरी बार अपना घर बसाया है. फैंस के बीच समांथा और राज की वेडिंग फोटोज वायरल हैं.

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
 

  • 2/8

शादी के बाद समांथा 1 दिन के लिए हनीमून पर गोवा गई थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि 4 दिसंबर से उन्हें काम पर लौटना था. अब इंटरनेट पर नई नवेली दुल्हन समांथा का ऑफ्टर वेडिंग लुक सामने आया है.
 

Photo: Instagram @avnirambhia

  • 3/8

समांथा सिंपल लुक में दिख रही हैं. माथे पर बिंदी, पोनीटेल, ईयरिंग्स और गॉगल्स पहने वो नो मेकअप लुक में दिख रही हैं. मेहंदी से सजे उनके हाथ बताते हैं कि वो न्यूलीवेड ब्राइड हैं. 

 


Photo: Social Media
 

Advertisement
  • 4/8

समांथा ने मुस्कुराते हुए कैमरा के लिए पोज दिया. फोटोज में उनके पति राज साथ नजर नहीं आएं. फैंस समांथा को फिर से चहकता हुआ देखकर काफी खुश हैं. 
 

Photo: Social Media
 

  • 5/8

समांथा और राज लाइफ के इस नए चैप्टर में एंट्री कर खुश हैं. एक्ट्रेस के ऑफ्टर वेडिंग लुक की सबने तारीफ की है. उन्हें एलीगेंट और डीसेंट बताया है. 
 

Photo: Instagram @avnirambhia

  • 6/8

समांथा फोटो में नो मेकअप लुक में दिख रही हैं. बावजूद इसके वो स्टनिंग लग रही हैं. फैंस का कहना है वो नेचुरल ब्यूटी हैं. किसी ने लिखा- नजर ना लगे.
 

Photo: Instagram @avnirambhia

Advertisement
  • 7/8

राज और समांथा ने कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में 1 दिसंबर को गुपचुप शादी रचाई. शादी के दिन बनारसी साड़ी में एक्ट्रेस खूबसूरत लगीं. समांथा की पहली शादी एक्टर नागा चैतन्या से हुई थी. उनकी ये शादी भी लव मैरिज थी.
 

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
 

  • 8/8

2017 में शादी के बाद 2021 में नागा संग उनका तलाक हुआ. वहीं राज की पहली पत्नी श्यामली डे हैं. जानकारी के मुताबिक, 2022 में वो अलग हो गए थे. समांथा और राज ने फैमिली मैन सीजन 2 और सिटाडेल- हनी बनी में साथ काम किया है. 
 

Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement