Advertisement

बॉलीवुड

'आजाद' के सेट से राशा थडानी ने शेयर किए अपने खूबसूरत पल, लुक्स से ढाया कहर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • 1/8

डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस राशा थडानी हर तरफ से लोगों की तारीफें बटोर रही हैं.

Photo Credit: @rashathadani

  • 2/8

फिल्म में उनके काम की हर तरफ वाहवाही हो रही है. उनका गाना 'ऊई अम्मा' उनके डांस और एक्सप्रेशन के बदौलत सुपरहिट साबित हुआ था. 

Photo Credit: @rashathadani

  • 3/8

फिल्म में राशा की एक्टिंग उनके किरदार के हिसाब से क्रिटिक्स को पसंद आई थी. उन्होंने एक जमींदार की बेटी का रोल निभाया था जिसमें एक्टर पीयूष मिश्रा उनके पिता बने थे.

Photo Credit: @rashathadani

Advertisement
  • 4/8

हाल ही में राशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म से जुड़ी यादें शेयर की जिसे देख लोगों ने फिल्म में उनकी मेहनत को सराहा और अब उन्हें खूब सारा प्यार भी दे रहे हैं.

Photo Credit: @rashathadani

  • 5/8

फिल्म में राशा, अमन देवगन के साथ रोमांस करती नजर आई हैं. उनकी जोड़ी लोगों को काफी फ्रेश लगी और उनका रोमांस काफी क्यूट है. 

Photo Credit: @rashathadani

  • 6/8

राशा ने फिल्म के हर सीन में अपना अलग लुक रखा. कभी वो स्टाइलिश बूट्स में नजर आईं, तो कभी उन्होंने ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस पहनकर लोगों को इंप्रेस किया.

Photo Credit: @rashathadani

Advertisement
  • 7/8

राशा के साथ फिल्म में अजय देवगन भी एक एक्सटेंडेड कैमियो में नजर आए थे. इसके अलावा घोड़े संग अजय और अमन देवगन की जुगलबंदी को भी पसंद किया गया.

Photo Credit: @rashathadani

  • 8/8

राशा और अमन की फिल्म 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. राशा जहां एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी हैं तो वहीं अमन, अजय देवगन के भांजे हैं. 

Photo Credit: @rashathadani

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement