Advertisement

बॉलीवुड

पति निक जोनस के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा की रोमांटिक पोस्ट, 8 सालों के सेलिब्रेशन की दिखाई झलक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1/8

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी फैंस का दिल जीतती है. एक्ट्रेस ने पति संग इंस्टा पर रोमांटिक फोटोज को पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी है.
 

Photo: Instagram @priyankachopra

  • 2/8

एक्ट्रेस ने निक संग अनसीन तस्वीरें डाली हैं. इनमें वो कभी पति को पैंपर करती नजर आईं तो कभी उनपर प्यार लुटाती-रोमांटिक होती दिखीं. फैंस को उनकी केमिस्ट्री पसंद आई है.
 

 

Photo: Instagram @priyankachopra

  • 3/8

फोटोज में निक और प्रियंका का कैंडिड मोमेंट देखने को मिलता है. फैंस और सेलेब्स ने निक को जन्मदिन की बधाई दी है. दोनों की इन फोटोज में उनकी बेटी मालती भी नजर आती हैं. 
 

 

Photo: Instagram @priyankachopra

Advertisement
  • 4/8

एक तस्वीर में प्रियंका पति को गाल पर kiss करती दिखी हैं. यूजर्स ने उन्हें एडोरेबल कपल कहा है. शादी के इतने सालों बाद भी उनके बीच का प्यार और पावरफुल केमिस्ट्री कम नहीं हुई है.
 

Photo: Instagram @priyankachopra

  • 5/8

कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- जैसा कि हम आज तुम्हें सेलिब्रेट कर रहे हैं, मैं आपके साथ 16 सितंबर की सभी अद्भुत यादों को ताजा कर रही हूं. 
 

Photo: Instagram @priyankachopra

  • 6/8

इतने सालों में आपके साथ इस खास को दिन को बिताकर मैं लकी महसूस करती हूं. अपनी जिंदगी आपके साथ शेयर करने पर मैं आभारी हूं. हम आपको हर दिन सेलिब्रेट करते हैं. 
 

Photo: Instagram @priyankachopra

Advertisement
  • 7/8

एक्ट्रेस ने निक संग बीते 8 सालों के बर्थडे सेलिब्रेशन की अनसीन फोटोज को पोस्ट किया है. इन तस्वीरों को देख फैंस को उनके बीच का प्यार महसूस होता है. कपल की जोड़ी को लोगों ने मेड इन हेवन कहा है. 
 

Photo: Instagram @priyankachopra

  • 8/8

प्रियंका और निक ने 2018 में शादी की थी. कपल की एक बेटी है. वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस को फैंस पैन इंडिया मूवी SSMB29 फिल्म में देखेंगे. वो कृष 4 में भी काम करेंगी. 
 

Photo: Instagram @priyankachopra

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement