Advertisement

बॉलीवुड

दुल्हन बनेंगी अंशुला, शादी से पहले मंगेतर संग एंजॉय किया वेकेशन, दिखी केमिस्ट्री

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • 1/8

बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने मालदीव वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. वो मंगेतर रोहन ठक्कर संग ट्रिप पर गईं. इसे उन्होंने 11/10 नंबर दिए हैं.
 

  • 2/8

कैप्शन में अंशुला ने बताया कैसे शादी की तैयारियों और जनरल लाइफ के बीच उन्होंने अपना ये ट्रिप प्लान किया. जो कि काफी सॉलिड रहा है.
 

  • 3/8

उन्होंने मंगेतर रोहन की कंपनी को बेस्ट बताया है. मालदीव में मरीन लाइफ को अंशुला ने जी भरकर एंजॉय किया. स्नॉर्कलिंग का एक्सपीरियंस स्टारकिड ने शेयर किया है. 
 

Advertisement
  • 4/8

वेकेशन की इन फोटोज में अंशुला ने हर पल को जिया. फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को एंजॉय किया. पूल में चिल किया. रोहन संग उनकी फोटो की फैंस ने तारीफ की है. 
 

  • 5/8

समंदर किनारे अंशुला ने फोटोशूट कराया. इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. अंशुला का फैशन गेम वेकेशन पर ऑन पॉइंट था. रोहन संग उन्होंने क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया. 
 

  • 6/8

दोनों ने कैंडल लाइट डिनर एंजॉय किया. एक फोटो में वो पूल किनारे चिल कर रही हैं. अंशुला कपूर तस्वीरों में ब्लू मोनोकनी में दिख रही हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

बॉयफ्रेंड रोहन संग उनकी केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. अंशुला का स्टाइल लोगों को भाया है. रोहन संग वो सुपर स्टनिंग लगा. 
 

 

  • 8/8

अंशुला और रोहन जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस शादी को लेकर पूरा कपूर खानदान एक्साइटेड हैं. कपल को दूल्हा-दुल्हन बनते देखने का फैंस को इंतजार है.
 

 

Photo: Instagram @anshulakapoor

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement