Share Market Close: Sensex ने फिर छुआ 58,000 का लेवल, Nifty भी शानदार बढ़त के साथ बंद

Share Market Close: शेयर बाजार गुरुवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. Sensex और Nifty में शामिल अधिकतर कंपनियां ‘ग्रीन जोन’ में रहीं. और सेंसेक्स 776.50 अंक और निफ्टी 234.75 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Advertisement
बढ़िया बढ़त के साथ Share Market Close बढ़िया बढ़त के साथ Share Market Close

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • सेंसेक्स फिर पहुंचा 58,000 के पार 
  • अडानी पोर्ट, एचडीएफसी Top Gainers
  • Axis, ICICI Bank बने Top Losers
  • सेंसेक्स, निफ्टी दोनों रहे ग्रीन जोन में

Share Market Close: शेयर बाजार गुरुवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. Sensex और Nifty में शामिल अधिकतर कंपनियां ‘ग्रीन जोन’ में रहीं. और सेंसेक्स 776.50 अंक और निफ्टी 234.75 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स फिर पहुंचा 58,000 के पार 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स गुरुवार को तेजी के रुख के साथ खुला. करीब आधे घंटे के बाद ही इसने 58,000 अंक के स्तर को फिर से छू लिया. शाम तक ये बढ़त जारी रही और कारोबार के अंत में ये 776.50 अंक चढ़कर 58,461.29 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

दिन में कारोबार के दौरान इसने 58,513.93 के उच्च स्तर और 57,680.41 अंक के निचले स्तर को छुआ. बुधवार को ये 619.92 अंक की बढ़त के साथ 57,684.79 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी लगातार बढ़ती रही चाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी की चाल आज दिनभर लगातार बढ़त बनाती रही. कारोबार की शुरुआत में इसने जो तेजी पकड़ी वो अंत तक बनी रही. कारोबार समाप्ति पर ये 234.75 अंक चढ़कर 17,401.65 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार का दायरा उच्च स्तर पर 17,420.35 और निम्न स्तर पर 17,149.30 अंक के बीच रहा. बुधवार को ये 183.70 अंक की बढ़त के साथ 17,166.90 अंक पर बंद हुआ.

‘ग्रीन जोन’ में रहे सेंसेक्स और निफ्टी

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज ग्रीन जोन में बंद हुए. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 कंपनी और निफ्टी की 50 में से 47 कंपनियों के शेयर बढ़त के रुख के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में जहां HDFC ने 3.92% की बढ़त के साथ बाजी मारी, वहीं निफ्टी पर 4.53% की तेजी के साथ Adani Ports टॉप पर रही.

Advertisement

इसके अलावा सेंसेक्स पर पॉवर ग्रिड, सन फार्मा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों के शेयर Top Performer रहे. वहीं निफ्टी पर पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी, सन फार्मा, ग्रासिम के शेयर Top Gainers रहे.

Axis, ICICI Bank बने Top Losers

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर ही Axis Bank और ICICI Bank टॉप लूजर्स रहे और रेड जोन में बंद हुए. एक्सिस बैंक के शेयर में सेंसेक्स पर जहां 0.55% की गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी पर ये 0.46% रही. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का दाम सेंसेक्स पर 0.78% तो निफ्टी पर 0.58% तक गिरकर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement