scorecardresearch
 

एमपी गजब है! यहां बकरे भी देते हैं दूध, एक्सपर्ट से जानें कैसे

बुरहानपुर के इस निजी बकरी पालन प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र चार बकरे रोजाना औसतन 200 से 300 एमएल दूध देते है. इस दूध को सामान्य बकरी के दूध में मिला दिया जाता है. बकरे के दूध देने के इस मामले पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है.

Advertisement
X
Male Goat Giving Milk
Male Goat Giving Milk

बकरियां दूध देती है, ये सभी को पता है. उनके दूध का भी सेवन किया होगा. मगर बकरे भी दूध देते हैं, ये सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल बुरहानपुर के एक निजी बकरी पालन प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र में चार बकरों के दूध देने का मामला सामने आया है. बकरियों की तरह ये बकरे भी रोजाना औसतन 200 से 300 एमएल दूध देते है.

बकरियों की तरह दूध देते हैं ये बकरे

बुरहानपुर के इस निजी बकरी पालन प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र में एक दर्जन से अधिक प्रजाति के बकरा-बकरी का पालन किया जाता है. हर महीने बकरी पालन को अपना कारोबार के तौर पर अपनाने वाले लोगों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाया जाता है. इस दौरान एक  प्रशिक्षणार्थी की नजर यहां के 4 बकरों पर पड़ी. बकरियों की तरह ये बकरे भी दूध देते हैं. प्रशिक्षणार्थी ने जब इस बारे में यहां के कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने कहां कि यह कोई नई बात नहीं है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं.

लोगों के गले नहीं उतर रही ये बात

प्रशिक्षणार्थी ने यह बात सोशल मीडिया पर अपलोड की तो सभी हैरान रह गए. बकरी जगह बकरा दूध दे रहा है ये बात लोगों के गले नहीं उतर रही है. बकरी पालन केंद्र से मैनेजर साजिद अख्तर के मुताबिक केंद्र के काले रंग का बकरा बादशाह (पंजाबी बिटल), शेरू (पथिरा) सुल्तान (हंसा प्रजाति), हैदराबादी चचा नाम के बकरे रोजाना औसतन 200 से 300 एमएल दूध देते है. इस दूध को सामान्य बकरी के दूध में मिला दिया जाता है.

Advertisement

क्या कहते हैं पशु चिकित्सक

इस बकरी पालन की देखरेख करने वाले पशु चिकित्सक तुषार निमाडे कहते हैं कि ये कोई नई बात नहीं है. उन्होंने आज से दस साल पहले बकरों में स्तन और उससे दूध निकलना देखा था. यह हार्मोनल कारणों की वजह से होता है. उनका कहना है कई हजार में से एक दो बकरे इस तरह के सामने आ जाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement