scorecardresearch
 
Advertisement

एग्री न्यूज़

Bihar Government Farmer Scheme

किसानों को बड़ी राहत! ड्रोन से मिनटों में होगा छिड़काव, सब्सिडी के साथ मिलेंगे कई फायदे

23 दिसंबर 2025

किसान ड्रोन की मदद से अपनी फसलों पर कीटनाशी और फफूंदनाशी आदि का छिड़काव तेजी और सटीकता से कर सकते हैं. इससे न केवल समय और लागत की बचत होती है, बल्कि उत्पादन और मुनाफा भी बढ़ सकता है. बिहार सरकार कृषि ड्रोन छिड़काव योजना की मदद से किसानों को लाभ देने जा रही है. आइए जानते हैं इस योजना का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं?

How to Apply for farmer ID (Getty Image)

बिना फार्मर ID के नहीं मिलेंगे पीएम किसान योजना के पैसे! जानें पूरा प्रोसेस

23 दिसंबर 2025

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए अब फार्मर आईडी जरूरी हो गई है. फार्मर आईडी के बिना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) समेत कई सरकारी स्कीम का लाभ लेने में बाधा आ सकती है. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

UP farmers loan scheme

यूपी में किसानों को अब सिर्फ 6% ब्याज पर मिलेगा लोन, योगी सरकार का तोहफा

23 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश में किसान अब कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि राज्य के लघु और सीमांत किसानों को मात्र 6% ब्याज दर पर लोन मिलेगा. किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत लाभ दिया जाएगा.

cm yogi

'नकली खाद बेची तो लगेगा NSA...', डीएपी-यूरिया को लेकर CM योगी के सख्त निर्देश

17 दिसंबर 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद की कालाबाजारी और नकली या मिलावटी खाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर के दोषी को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने खाद की उपलब्धता और वितरण को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.

The newly notified VOPPA Order, 2025, makes it mandatory for all entities involved in the edible oil supply chain to register and regularly furnish production and stock data online.

तेल की 'भूख' दुगुनी! पाम की खेती होगी आत्मनिर्भरता की चाबी?

15 दिसंबर 2025

भारत में खाद्य तेल की मांग तेजी से बढ़ रही है. जनसंख्या बढ़ने, आय बढ़ने और पैकेज्ड फूड के इस्तेमाल से तेल की खपत दोगुनी हो चुकी है. आज देश अपनी जरूरत का सिर्फ 40-45 फीसदी तेल खुद पैदा करता है, बाकी आयात करता है. हर साल 15-16 मिलियन टन तेल बाहर से मंगाना पड़ता है, जिसमें पाम ऑयल की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा (लगभग 55-60%) है.

 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

रबी फसल बीमा के लिए 31 दिसंबर से पहले रजिस्ट्रेशन करें किसान, इस टॉल फ्री नंबर पर करें कॉल

10 दिसंबर 2025

रबी 2025-26 फसल बीमा के लिए किसान 31 दिसंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा जैसी समस्याओं के लिए सुरक्षा प्रदान की जाएगी. आइए जानते हैं पंजीकरण के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी.

Stubble burning

पंजाब-हरियाणा के किसानों पर 58 करोड़ का जुर्माना, पराली जलाने के मामलों में 53% कमी

08 दिसंबर 2025

किसानों पर पराली जलाने के मामलों को लेकर सख्त कार्रवाई की गई है और जुर्माना भी लगाया गया है. साल 2025 में किसानों पर पराली जलाने को लेकर 2,193 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस बार पराली जलाने के मामलों में कमी देखने को मिली है.

Grow Spring Onions in PVC Pipe

पाइप में उगाएं हरी प्याज, ये कमाल की तकनीक आएगी काम

08 दिसंबर 2025

पीवीसी पाइप में हरी प्याज उगाने की तकनीक लोगों के बीच फेमस होती जा रही है. इस तकनीक की मदद से आप दीवार, बालकनी, छत या छोटे गार्डन में आसानी से हरी प्याज उगा सकते हैं और इसके फायदे पा सकते हैं. पारंपरिक खेती की तुलना में इस तकनीक में पानी की खपत बहुत कम बताई जाती है, क्योंकि पाइप के भीतर नमी लंबे समय तक बने रह सकती है. आइए जानते हैं इस तकनीक की मदद से कैसे हरी प्याज उगा सकते हैं?

रेल रोको आंदोलन

पंजाब में किसानों का आंदोलन, 19 जिलों में रेलवे ट्रैक पर धरना

05 दिसंबर 2025

Punjab Farmers Protest: पंजाब में किसान आज, 5 दिसंबर 2025 को रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. लुधियाना, जालंधर और अमृतसर समेत राज्य के 19 जिलों में 26 जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे. आइए जानते हैं किसान किन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

Seed Bill 2025

किसान QR कोड स्कैन कर जान पाएंगे बीज की असली क्वालिटी, नकली बीजों पर लगेगी रोक

04 दिसंबर 2025

सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जल्द ही नया ‘सीड बिल 2025’ लाने जा रही है. इस बिल का मुख्य उद्देश्य नकली बीजों के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाना है. नए नियमों के तहत हर बीज पैकिंग पर QR कोड या बारकोड तकनीक अनिवार्य होगी. किसान इसे स्कैन करके तुरंत असली और नकली बीज की पहचान कर सकेंगे.

French Bean

बेस्ट क्वालिटी के बीज से उगाएं फ्रेंच बीन, मिलेगी शानदार ग्रोथ, जानें प्रोसेस

03 दिसंबर 2025

घर में फ्रेंच बीन उगाना न सिर्फ आसान है बल्कि सेहत और स्वाद दोनों के लिए भी फायदेमंद है. आप इसे गमले या छोटे कंटेनर में भी उगा सकते हैं. फ्रेंच बीन उगाने के लिए घर बैठे उच्च गुणवत्ता वाले बीज ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बेस्ट बीज आपको कहां मिलेंगे.

Farmer scheme Bihar

टमाटर, मिर्च और लहसुन की खेती पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें किसान

03 दिसंबर 2025

Subsidy Scheme: बिहार सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए टमाटर, मिर्च और लहसुन की खेती के लिए अनुदान देने जा रही है. सब्जी/मसाला क्लस्टर योजना की मदद से किसानों लाभ ले सकेंगे. इस योजना के तहत टमाटर, मिर्च और लहसुन की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. आइए जानते हैें किसान इसके लिए कहां आवेदन कर सकते हैं?

खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद

बाढ़-बारिश से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी सरकार, जल्दी आवेदन करें किसान

02 दिसंबर 2025

बिहार सरकार फसल नुकसान से जूझ रहे किसानों को कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत सहायता प्रदान कर रही है. इसके लिए किसान 5 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं, किसानों को कहां ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

बिहार में अनाज का भंडार, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का इंतज़ार

01 दिसंबर 2025

बिहार में कृषि उत्पादन बढ़ने के बावजूद प्रोसेसिंग की कमी के कारण किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. नई एनडीए सरकार के पास फूड प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करके किसानों की आय बढ़ाने और पलायन रोकने का बड़ा मौका है. मक्का, शहद और दूध उत्पादन में वृद्धि के बावजूद प्रोसेसिंग यूनिट्स की कमी से किसानों को नुकसान हो रहा है. बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर से बिहार का आर्थिक विकास किया जा सकता है.

agricultural sector sensitive data missing.

कृषि क्षेत्र के ICAR-ASRB सेंटर से भर्ती और रिसर्च डेटा गायब, साइबर अटैक या साजिश?

29 नवंबर 2025

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) के सेंट्रल डेटा सेंटर से हजारों वैज्ञानिकों की भर्ती फाइलें, रिसर्च प्रोजेक्ट और संवेदनशील डॉक्यूमेंट अचानक गायब हो गए हैं. दिल्ली और हैदराबाद के डेटा सेंटर में हुए इस डेटा ब्रीच को लेकर पूर्व सदस्य वेणुगोपाल बदरवाड़ा ने इसे साइबर अटैक नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश बताया है और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. वहीं, ICAR ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

गेहूं की उन्नत किस्म

हवा से नाइट्रोजन लेकर खुद खाद बनाएंगी गेहूं-धान की किस्में! खेती में क्रांति की उम्मीद

28 नवंबर 2025

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस के वैज्ञानिकों ने CRISPR-Cas9 तकनीक का उपयोग करके गेहूं की ऐसी किस्म विकसित की है जो हवा से नाइट्रोजन लेकर खुद जैविक खाद बना सकती है. इससे रासायनिक खाद की जरूरत कम होगी, फसल की पैदावार बढ़ेगी और पर्यावरण प्रदूषण घटेगा.

Subsidy for Farmers

सोलर पंप के लिए 90% तक सब्सिडी, जानें कहां आवेदन करें किसान

26 नवंबर 2025

Solar Pump Subsidy: मध्य प्रदेश सरकार किसानों को सोलर एनर्जी बेस्‍ड आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है. राज्य के योग्‍य किसानों को पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. आइए जानते हैं इसके लिए कहां आवेदन कर सकते हैं.

Grow Beautiful Flowers at Home

सिर्फ 30 रुपये में उगाएं रंग-बिरंगे खूबसूरत फूल, बढ़ेगी घर की रौनक

24 नवंबर 2025

Grow Beautiful Flowers at Home: अगर आप घर पर खूबसूरत फूल उगाने का सोच रहे हैं तो यह आइडिया आपके घर की खूबसूरती बढ़ा सकता है. खूबसूरत फूल उगाने के लिए आप नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) से ऑनलाइन बीज मंगा सकते हैं.

Rabi Season Pulse

ऑनलाइन मंगाएं मसूर की ये खास वैरायटी, मिलेगी ज्यादा पैदावार, जानें खासियत

20 नवंबर 2025

मसूर की खेती करने के लिए नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) स्टोर से इसके उत्तम किस्म के बीज मंगा सकते हैं. इसकी खेती से किसानों को अधिक पैदावार मिल सकती है. आइए जानते हैं इसकी क्या खासियत है.

खाद की कमी को लेकर भड़के किसान

किसानों को सौगात! जंगली जानवर करेंगे फसल का नुकसान तो सरकार देगी मुआवजा

20 नवंबर 2025

किसान लंबे समय से जंगली जानवरों के हमलों और जलभराव जैसी समस्याओं से नुकसान झेलते रहे हैं. अब तक ऐसे नुकसान फसल बीमा योजनाओं में शामिल नहीं होते थे, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसानों को मदद मिल सकेगी.

21st installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme (File Photo-Getty Images)

खाते में नहीं पहुंचे पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के पैसे तो क्या करें? जान लीजिए

19 नवंबर 2025

pmkisan.gov.in: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त जारी कर दी है. देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. यदि लाभार्थी लिस्ट में नाम होने के बाद भी किसान के खाते में सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं पहुंचे हैं तो जान लीजिए कहां संपर्क करें.

Advertisement
Advertisement