scorecardresearch
 
Advertisement

एग्री न्यूज़

texmati basmati jasmati hybrid rice india export us agriculture american farmers lobby trump support

बिजनेस, बंदरगाह और बिरयानी... ईरान में ट्रंप ने बढ़ा दी टेंशन, जंग जैसे हालात का असर थाली पर!

13 जनवरी 2026

ईरान में सरकार विरोधी आंदोलन और अमेरिकी दखल के कारण भारत के बासमती चावल निर्यातकों को भारी नुकसान हो रहा है. ट्रंप टैरिफ के कारण निर्यात में बाधाएं आ रही हैं, जिससे लगभग 1500 करोड़ रुपये की खेप बंदरगाहों पर अटकी हुई है. इंडियन राइस एक्सपोर्टर फेडरेशन ने पेमेंट को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

Mexican Wheat and the Green Revolution

धमकियां देना US का पुराना धंधा, हरित क्रांति के समय भी की थी मनमानी... भारत नहीं झुका

09 जनवरी 2026

भारत ने डोनाल्ड ट्रंप से पहले भी अमेरिका की धमकियों को नजरअंदाज किया है. साल 1965 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने भारत को गेहूं की आपूर्ति रोकने की धौंस दी थी, तब भी भारत ने इसकी परवाह नहीं की और अमेरिका के ही वैज्ञानिक की मदद से हरित क्रांति करके मुंहतोड़ जवाब दिया था.

Agri-Voltaic System

फसलों के साथ बिजली भी बेच सकेंगे किसान, खेत में लगा दें ये सिस्टम... मिलेगा मोटा मुनाफा

08 जनवरी 2026

किसान अब शानदार तकनीक की मदद से दोहरा मुनाफा कमा सकते हैं. एग्री-वोल्टिक सिस्टम से किसान एक ही खेत में फसल उगाकर और सोलर पावर से बिजली बनाकर लाभ पा सकते हैं. इस तकनीक से प्रति हेक्टेयर 8 लाख रुपये तक का लाभ संभव है. आइए जानते हैं, क्या है यह खास तकनीक?

बिहार में धान की खरीद शुरू

क्या सरकार की सख्ती के बाद बिहार के धान किसानों को मिलेगी राहत?

08 जनवरी 2026

बिहार सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीद को लेकर किसानों को 24 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने लंबित भुगतानों को प्राथमिकता से निपटाने और मिलों से फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) सैंपलों की जांच 10 जनवरी तक पूरी करने के निर्देश दिए.

Makhana Subsidy for farmers

किसानों के लिए खुशखबरी! मखाना की खेती के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, 15 जनवरी तक करें आवेदन

07 जनवरी 2026

Government Subsidy: मखाना विकास योजना के तहत सरकार बिहार के 16 जिलों को लाभ देने वाली है. इस योजना में नए मखाना किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें किसानों को क्षेत्र विस्तार, उन्नत बीज उत्पादन और टूल्स किट पर अनुदान मिल सकेगा. किसान इसके लिए 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा ब्यादगी मिर्च का उत्पादन. (सांकेतिक फोटो)

घर में उगाएं लाल मिर्च की ये वैरायटी, मिलेगा ऑर्गेनिक स्वाद, यहां से खरीदें सस्ते बीज

05 जनवरी 2026

मिर्च की डिमांड सालभर रहती है. ऐसे में आप अपने घर की छत या बालकनी में मिर्च उगा सकते हैं. वहीं, कमाई के लिहाज से मिर्च की खेती किसानों के लिए भी बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. खास बात ये है कि अच्छी किस्म के बीज भी घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल.

 Tulsi generally grows in warm and sunny climates.

ठंड में खराब नहीं होगा तुलसी का पौधा, हल्दी का ये उपाय करेगा कमाल

02 जनवरी 2026

सर्दियों में तुलसी के पौधे की देखभाल चुनौतीपूर्ण होती है. ज्यादा नमी और कम धूप से पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और फंगस लग जाता है. हल्दी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल है, जो तुलसी के पौधे को फंगस से बचाता है और उसे मजबूत बनाता है. आइए जानते हैं हल्दी के उपाय से कैसे तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखा जा सकता है.

mustard sowing rise in rajasthan

ठंड-कोहरे में सरसों पर माहू कीट का खतरा, स्टिकी ट्रैप से करें फसल का बचाव, जानें तरीका

31 दिसंबर 2025

Mustard Crop: भारत में जनवरी की ठंड के दौरान सरसों की फसल को माहू नामक कीट से खतरा है. किसान कीटनाशकों के बजाय स्टिकी ट्रैप का उपयोग करके कम खर्च में फसलों को सुरक्षित कर सकते हैं.यह तकनीक कीटनाशकों के दुष्प्रभावों को कम करके पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगी.

India rice production,

भारत बना दुनिया का 'राइस किंग', चावल उत्पादन में चीन को पछाड़ा

31 दिसंबर 2025

भारत दुनिया का 'राइस किंग' बन गया है. चावल उत्पादन के मामले में इंडिया अब नंबर वन पर पहुंच गया है. इस दौड़ में हमने चीन को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका के कृषि विभाग ने बताया कि भारत का चावल उत्पादन 152 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है, जबकि चीन का उत्पादन 146 मिलियन मीट्रिक टन है.

होसुर में किसान कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo: ITG)

'खेतों में उगाई गई हर चीज किसान की होनी चाहिए', सद्गुरु ने ब्रिटिश कानूनों में बदलाव की अपील की

27 दिसंबर 2025

तमिलनाडु में आयोजित किसान कार्यक्रम में सद्गुरु ने कृषि कानूनों पर अपनी बात रखी. उन्होंने किसानों को कृषि भूमि और फसल पर पूर्ण अधिकार देने और ब्रिटिश काल के कृषि कानूनों में संशोधन की मांग की. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सद्गुरु के "कावेरी कॉलिंग आंदोलन" की सराहना की.

कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय ने जारी की एडवाइजरी

ठंड-कोहरे से फसलों को नुकसान, सावधानी बरतें किसान! कृषि एक्सपर्ट की एडवाइजरी

27 दिसंबर 2025

ठंड और घने कोहरे के कारण फसलों पर कीट और रोगों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में गेहूं, राई-सरसों, टमाटर, मिर्च और चने की फसल के बचाव के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉ. खलील खान ने किसानों को सतर्क रहने और फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी है.

Seed Bill 2025

सीड ट्रीटमेंट क्या है? सर्दियों के मौसम में किन फसलों के लिए है जरूरी, जान लीजिए

25 दिसंबर 2025

सीड ट्रीटमेंट यानी बीज उपचार फसलों को रोग और कीड़ों से बचाने का प्रभावी तरीका है. यह उपचार बीजों को फफूंद, कीट और बैक्टीरिया से बचाता है, जिससे अंकुरण बेहतर होता है और पौधे मजबूत बनते हैं. सीड ट्रीटमेंट से खेती का खर्च भी कम होता है और फसल सुरक्षित रहती है.

Bihar Government Farmer Scheme

किसानों को बड़ी राहत! ड्रोन से मिनटों में होगा छिड़काव, सब्सिडी के साथ मिलेंगे कई फायदे

23 दिसंबर 2025

किसान ड्रोन की मदद से अपनी फसलों पर कीटनाशी और फफूंदनाशी आदि का छिड़काव तेजी और सटीकता से कर सकते हैं. इससे न केवल समय और लागत की बचत होती है, बल्कि उत्पादन और मुनाफा भी बढ़ सकता है. बिहार सरकार कृषि ड्रोन छिड़काव योजना की मदद से किसानों को लाभ देने जा रही है. आइए जानते हैं इस योजना का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं?

How to Apply for farmer ID (Getty Image)

बिना फार्मर ID के नहीं मिलेंगे पीएम किसान योजना के पैसे! जानें पूरा प्रोसेस

23 दिसंबर 2025

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए अब फार्मर आईडी जरूरी हो गई है. फार्मर आईडी के बिना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) समेत कई सरकारी स्कीम का लाभ लेने में बाधा आ सकती है. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

UP farmers loan scheme

यूपी में किसानों को अब सिर्फ 6% ब्याज पर मिलेगा लोन, योगी सरकार का तोहफा

23 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश में किसान अब कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि राज्य के लघु और सीमांत किसानों को मात्र 6% ब्याज दर पर लोन मिलेगा. किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत लाभ दिया जाएगा.

cm yogi

'नकली खाद बेची तो लगेगा NSA...', डीएपी-यूरिया को लेकर CM योगी के सख्त निर्देश

17 दिसंबर 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद की कालाबाजारी और नकली या मिलावटी खाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर के दोषी को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने खाद की उपलब्धता और वितरण को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.

The newly notified VOPPA Order, 2025, makes it mandatory for all entities involved in the edible oil supply chain to register and regularly furnish production and stock data online.

तेल की 'भूख' दुगुनी! पाम की खेती होगी आत्मनिर्भरता की चाबी?

15 दिसंबर 2025

भारत में खाद्य तेल की मांग तेजी से बढ़ रही है. जनसंख्या बढ़ने, आय बढ़ने और पैकेज्ड फूड के इस्तेमाल से तेल की खपत दोगुनी हो चुकी है. आज देश अपनी जरूरत का सिर्फ 40-45 फीसदी तेल खुद पैदा करता है, बाकी आयात करता है. हर साल 15-16 मिलियन टन तेल बाहर से मंगाना पड़ता है, जिसमें पाम ऑयल की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा (लगभग 55-60%) है.

 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

रबी फसल बीमा के लिए 31 दिसंबर से पहले रजिस्ट्रेशन करें किसान, इस टॉल फ्री नंबर पर करें कॉल

10 दिसंबर 2025

रबी 2025-26 फसल बीमा के लिए किसान 31 दिसंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा जैसी समस्याओं के लिए सुरक्षा प्रदान की जाएगी. आइए जानते हैं पंजीकरण के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी.

Stubble burning

पंजाब-हरियाणा के किसानों पर 58 करोड़ का जुर्माना, पराली जलाने के मामलों में 53% कमी

08 दिसंबर 2025

किसानों पर पराली जलाने के मामलों को लेकर सख्त कार्रवाई की गई है और जुर्माना भी लगाया गया है. साल 2025 में किसानों पर पराली जलाने को लेकर 2,193 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस बार पराली जलाने के मामलों में कमी देखने को मिली है.

Grow Spring Onions in PVC Pipe

पाइप में उगाएं हरी प्याज, ये कमाल की तकनीक आएगी काम

08 दिसंबर 2025

पीवीसी पाइप में हरी प्याज उगाने की तकनीक लोगों के बीच फेमस होती जा रही है. इस तकनीक की मदद से आप दीवार, बालकनी, छत या छोटे गार्डन में आसानी से हरी प्याज उगा सकते हैं और इसके फायदे पा सकते हैं. पारंपरिक खेती की तुलना में इस तकनीक में पानी की खपत बहुत कम बताई जाती है, क्योंकि पाइप के भीतर नमी लंबे समय तक बने रह सकती है. आइए जानते हैं इस तकनीक की मदद से कैसे हरी प्याज उगा सकते हैं?

रेल रोको आंदोलन

पंजाब में किसानों का आंदोलन, 19 जिलों में रेलवे ट्रैक पर धरना

05 दिसंबर 2025

Punjab Farmers Protest: पंजाब में किसान आज, 5 दिसंबर 2025 को रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. लुधियाना, जालंधर और अमृतसर समेत राज्य के 19 जिलों में 26 जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे. आइए जानते हैं किसान किन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement