scorecardresearch
 

छत पर बागवानी करने के लिए 75% की सब्सिडी दे रही है ये राज्य सरकार, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

बिहार सरकार छत पर बागवानी करने के लिए Rooftop Gardening Scheme के तहत 75% की सब्सिडी दे रही है. आइये जानते हैं कि बिहार के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग छत पर बागवानी योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं.

Advertisement
X
Agriculture News
Agriculture News

क्या आप शहर में रहते हुए अपनी छत पर बागवानी का सपना देखते हैं? अगर हां, तो बिहार सरकार आपके इस सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है. जिसके चलते बिहार सरकार Rooftop Gardening Scheme चला रही है. आइये जानते हैं कि बिहार के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग छत पर बागवानी योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं. 

इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को छतों का उपयोग करके बागवानी की गतिविधियों को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत किसानों और शहरी निवासियों को अपनी छतों पर फल, सब्जियां और फूल उगाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. इससे न सिर्फ शहरी क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी, बल्कि लोग अपनी खाने की आवश्यकताओं के लिए ताजे और स्वस्थ उत्पाद भी उगा सकेंगे. 

इस योजना के तहत 75% तक की सब्सिडी किसानों और शहरी निवासियों को दी जा रही है, जो अपनी छत पर बागवानी करना चाहते हैं. ये सब्सिडी बागवानी के लिए आवश्यक उपकरण, बीज, पानी की व्यवस्था, सिंचाई प्रणाली, खाद और बीज सामग्री की खरीद के लिए दी जा रही है. वहीं, इस योजना में बागवानी के लिए बर्तन, पॉट्स, पौधों के लिए खाद, कीटनाशक आदि शामिल हैं. 
 

Advertisement


ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

1. यह योजना शहरी क्षेत्रों के निवासी और कृषक यानी की किसान दोनों के लिए उपलब्ध है.
2. आवेदक के पास शहरी क्षेत्र में एक छत होनी चाहिए, जो बागवानी के लिए उपयुक्त हो.
3. छत पर बागवानी के लिए पर्याप्त स्थान (कम से कम 100-200 वर्ग फीट) होना चाहिए.
4. योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को इस योजना में पंजीकरण कराना होगा. 

ऐसे करें आवेदन

1. बिहार राज्य के कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहां पर आपको छत पर बागवानी के लिए आवेदन पत्र भरना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. 
2. इसके आलावा आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

1. आवेदक का आधार कार्ड.
2. शहरी क्षेत्र में रहने का प्रमाण पत्र. 
3. सहायता राशि के भुगतान के लिए बैंक खाते का विवरण.
4. छत की उपलब्धता और निर्माण प्रमाण के लिए मकान के दस्तावेज.
5. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो.
6. योजना के तहत आवेदन पत्र. 

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

आप बिहार राज्य के कृषि विभाग, नगर निगम या शहरी विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा स्थानीय कृषि केंद्र  या ब्लॉक कार्यालय में भी इस योजना के बारे में जानकारी ली जा सकती है. वहीं, योजना से संबंधित जानकारी के लिए राज्य कृषि विभाग की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर भी अपडेट्स उपलब्ध रहते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement