scorecardresearch
 
Advertisement

Donald Trump के विज्ञान सलाहकार का इस्तीफा, आर्मेनिया के इलाके में अजरबैजानी झंडा!

Donald Trump के विज्ञान सलाहकार का इस्तीफा, आर्मेनिया के इलाके में अजरबैजानी झंडा!

कोरोना रोकने में नाकामी को लेकर आलोचना झेलने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विज्ञान सलाहकार डॉ स्कॉट एटलस ने इस्तीफा दे दिया है. एटलस महज चार महीने ही इस पद पर रह पाए. एटलस के पास लोक स्वास्थ्य या संक्रामक बीमारियों से निपटने का कोई औपचारिक तजुर्बा नहीं था. उन्होंने महामारी रोकने के लिए मास्क पहनने की जरूरत और अन्य उपायों पर भी सवाल उठाए थे. डॉ एंटनी फाउची और डॉ डेबोराह ब्रिक्स के साथ एटलस का कई मुद्दों पर टकराव हो चुका है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Scott Atlas has resigned as special adviser to Donald Trump, a White House official said on Monday, after a controversial four months during which he attacked science-based public health measures and clashed repeatedly with other members of the coronavirus taskforce. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement