दरअसल चीन में जिन लोगों को कोरोना हो जाता है, उनके पालतू जानवरों को घर से निकालकर मारा जा रहा है. चीन की सरकार को शक है कि ये पालतू जानवर कोरोना फैला सकते हैं. इसलिए इन पालतू जानवरों को बड़ी ही बेरहमी से मारा जा रहा है. अमेरिका के फेमस बास्केटबॉल प्लेयर Enes Freedom ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कुत्ते और बिल्ली नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शंघाई में 26 मिलियन लोग लॉकडाउन में हैं. लोग अपनी बाल्कनियों से आत्महत्या कर रहे हैं और कोविड पॉजिटिव लोगों के पालतू जानवरों को मारने के लिए इकट्ठा किया जा रहा है." खाने पानी की कमी से परेशान लोग आत्महत्या कर रहे हैं.
People who are found corona positive in China, their pet animals are being killed brutally. Chinese government suspects that pet animals can spread corona. American basketball player shared one video in which cats and dogs can be seen. There is also a crisis of food and water and people are committing suicide due to this.