scorecardresearch
 
Advertisement

6-12 साल के बच्चों को लग सकेगा कोरोना का टीका, कोवैक्सीन को मिली मंजूरी

6-12 साल के बच्चों को लग सकेगा कोरोना का टीका, कोवैक्सीन को मिली मंजूरी

कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच बड़ा फैसला लिया गया है. अब 12 साल से छोटे बच्चों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा. दो टीकों को इसके लिए चुना गया है. बताया गया है कि 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा. DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसके साथ-साथ 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है.

As India once again sees an uptick in Covid-19 cases, the Drugs Controller General of India granted restricted emergency use authorisation to Bharat Biotech's Covaxin for children aged 6 to 12 years on Tuesday.

Advertisement
Advertisement