scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूसी फाइटर जेट तबाह, कई यूक्रेनी शहर खाक! देखें जंग के 25 लेटेस्ट अपडेट

Russia-Ukraine War: रूसी फाइटर जेट तबाह, कई यूक्रेनी शहर खाक! देखें जंग के 25 लेटेस्ट अपडेट

रूस-यूक्रेन जंग के 12वें दिन यूक्रेन के विनित्सिया में एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया. वहीं, यूक्रेन ने रूस के फाइटर जेट को निशाना बनाया. इसमें फाइटर जेट उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूस लगातार मिसाइलें दाग रहा है. मिसाइल हमले से खारकीव की कई इमारतें तबाह हो गईं. रूस से इस जंग में यूक्रेन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. वहीं, खारकीव में यूक्रेनी सेना ने रूस को करारा जवाब दिया. इस हमले में रूस के कई टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां मलबे में तब्दील हो गईं. रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी 25 लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए देखें वीडियो.

The Russia-Ukraine war, now in its 12th day, has caused 1.5 million people to flee Ukraine. Meanwhile, the Russian military has warned Ukraine’s neighboring countries from hosting its warplanes, saying Moscow may consider them a part of the conflict if Ukrainian aircraft fly combat missions from their territory.

Advertisement
Advertisement