scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine में जबर्दस्त खून-खराबा, सामने आ रहीं तबाही की दिल दहलाने की तस्वीरें

Russia-Ukraine में जबर्दस्त खून-खराबा, सामने आ रहीं तबाही की दिल दहलाने की तस्वीरें

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव का हाल बहुत खराब है. शहर के खूबसूरत गलियां हमलों के बाद तबाह हो गए. खारकीव में यूक्रेन ने रूस के फाइटर जेट को निशाना बनाया है. आसमान से जलता मलबा गिरता दिखाई दिया. फाइटर जेट को निशाना बनाने के साथ ही यूक्रेन ने रूसी पायलट की भी मौत का किया दावा है. आज 12वें दिन भी रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी तोपें शहर-दर-शहर तबाह कर रहीं हैं. खारकीव में रूसी मिसाइलें गरजी हैं. जोरदार हमले की तस्वीरें सामने आईं हैं. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना ने एक के बाद एक कई मिसाइल दागे. हमले में कई इमारतें तबाह हो गयीं. देखें ये वीडियो.

The situation in Kharkiv, Ukraine's second-largest city, is very bad. The beautiful streets of the city were destroyed in the attacks. Ukraine targeted a Russian fighter jet in Kharkiv. Photos of the vigorous attack have come been surfaced. The Russian army fired several missiles in Kharkiv. Watch this video.

Advertisement
Advertisement