यूक्रेन पर रूसी हमले का आज बारहवां दिन ये खबर आई है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. सूत्रों के अनुसार दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच शांति स्थापित करने पर वार्ता हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर चुके हैं. वहीं, यूक्रेन के दूसरा सबसे बड़े शहर खारकीव ताबड़तोड़ रूसी हमले से थर्रा उठा है. रूसी सेना के मिसाइल में कई इमारतें तबाह हो गईं. इमारतों से आग की लपटें निकल रही हैं. हालांकि यूक्रेन भी मोर्चे पर डटा है. यूक्रेन ने एक रूसी विमान मार गिराने का दावा किया है.