scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन को तबाह कर रहीं रूसी तोपें, देखें क्या हैं ताजा हालात

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन को तबाह कर रहीं रूसी तोपें, देखें क्या हैं ताजा हालात

रूस-यूक्रेन युद्ध अब अपने 12वें दिन में पहुंच चुका है. इसके चलते अब तक करीब 15 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. यूक्रेन की राजधानी कभी गुलजार थी, जिंदगी उड़ान भरती थी. लेकिन 12 दिन की जंग में यूक्रेन खंडहर में तब्दील हो गया है. ये फर्क तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. रूस ने यूक्रेन के विनित्सिया एयरपोर्ट पर भीषण हमला किया है. इस एयरपोर्ट पर रूसी मिसाइलों ने कहर बरपा दिया है. इस हमले में पूरा एयरपोर्ट ढह गया है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव शहर की खूबसूरत गलियां हमलों के बाद तबाह हो गई हैं. UN ने यूक्रेन में अब तक युद्ध में 364 लोगों की मौत का दावा किया है. यूक्रेन के मुताबिक मारे गए 364 लोगों में से 38 बच्चे भी शामिल हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The war, now in its 12th day, has caused 1.5 million people to flee Ukraine.Since the beginning of the war, 38 children have died in Ukraine and 71 children have been injured, said Lyudmila Denisova, Ukrainian Parliament Commissioner for Human Rights. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement