scorecardresearch
 
Advertisement

मारियुपोल: सड़कों पर शव, रूसी सैनिक और डरे सहमे नागरिक! देखें शहर के हालात

मारियुपोल: सड़कों पर शव, रूसी सैनिक और डरे सहमे नागरिक! देखें शहर के हालात

मारियूपोल में रूस ने जबरदस्त नाकेबंदी कर यूक्रनी सैनिकों के सफाए का सबसे खौफनाक ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यहां से बच निकलने के सारे रास्ते बंद हैं, रूसी टैंक सड़कों को रौंद रहे हैं. रूस का दावा है कि उसने मारियूपोल को जीत लिया है. मगर यूक्रेन के प्रधानमंत्री का दावा है कि शहर अब भी अजेय है. मारियूपोल के ज्यादातर हिस्से पर रूस का कब्जा है. मारियूपोल की सड़कों पर शव बिछे हैं. वहीं शहर में जगह-जगह कब्रगाह खुदे हैं जिनमें लोगों को दफनाया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement